सुरक्षित है कोरोना का टीका, सभी जरूर लगवाएं

सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण के प्रति आमजनों को प्रेरित करने का क्रम यहां के समाज सेवकों की ओर से जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:52 PM (IST)
सुरक्षित है कोरोना का टीका, सभी जरूर लगवाएं
सुरक्षित है कोरोना का टीका, सभी जरूर लगवाएं

जागरण संवाददाता, नंगल: सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण के प्रति आमजनों को प्रेरित करने का क्रम यहां के समाज सेवकों की ओर से जारी है। भारत विकास परिषद् के नार्थ रीजन के संपर्क सूत्र के क्षेत्रीय सचिव इंजी. केके सूद व वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरनाथ शर्मा ने अभियान के तहत लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने 'मैंने कोविड वैक्सीन का टीका लगवा लिया है, कृप्या आप भी लगवाएं' तथा सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें, सफाई, दवाई व कड़ाई, मिलकर जीतेंगे कोरोना से लड़ाई जैसे सलोगन लिख कर जागरूकता पैदा की है। आई ब्लाक स्थित चौक पर आने-जाने वाले राहगीरों व अन्य लोगों से आग्रह किया ै कि भारत में बड़ी तेजी़ से भयानक रूप से फैलते जा रहे कोरोना महामारी को शीघ्र रोकने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी को सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों के मुताबिक वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। घबराने की जरूरत नहीं टीका पूरी तरह से सुरक्षित है जो सभी को कोरोना से बचाए रखेगा। टीका लगवाने से पहले व टीका लगवाने के बाद भी हमें कोरोना से बचने की सभी हिदायतों का पालन करते रहना होगा, जिसमें कि घर से तभी बाहर निकलें, अगर अति-आवश्यक हो, घर से बाहर जाने के समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढकने के लिए मास्क का उपयोग करें, सार्वजनिक स्थल पर एक दूसरे से कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखें, बार-बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोयें अथवा सैनिटाइज़ करें। हम सब का यह कर्तव्य भी है कि हम अपनी तरफ से यह जागरूकता सभी नागरिकों तक पहुंचाने में अपना-अपना उचित योगदान दें एवं लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाने हेतु प्रेरित करें। इस जंग में हमें भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करते रहना चाहिए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इंजी. केके सूद एवं उनकी धर्मपत्‍‌नी रेनू सूद ने इस अभियान को शुरू करते हुए नंगल के रेलवे रोड के रिहायशी क्षेत्र में लोगों के घर-घर में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने हेतु जागरूक किया था।

chat bot
आपका साथी