सिंहपुरा में जल्द बनेगा गुरुद्वारा साहिब, लोगों ने दान की जमीन

गांव सिंहपुरा में नया गुरुद्वारा साहिब स्थापित करने की लोगों की इच्छा पूरी होने की कवायद शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:29 PM (IST)
सिंहपुरा में जल्द बनेगा गुरुद्वारा साहिब, लोगों ने दान की जमीन
सिंहपुरा में जल्द बनेगा गुरुद्वारा साहिब, लोगों ने दान की जमीन

संवाद सूत्र, घनौली: गांव सिंहपुरा में नया गुरुद्वारा साहिब स्थापित करने की लोगों की इच्छा पूरी होने की कवायद शुरू हो गई है। गांव सिंहपुरा के कुछ दानी सज्जनों ने नया गुरुद्वारा साहिब बनाने के लिए अपनी जमीन देने के लिए पहलकदमी की है। पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह व मौजूदा सरपंच मनिदर कौर ने कहा कि सिंहपुरा के स्वर्गीय सरपंच रामदास और मौजूदा सरपंच के स्वजन राम कृष्ण सैनी अमरीका, हरबंस सिंह अमरीका, सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच द्वारा और महिदर सिंह, जगीर सिंह दिल्ली, दीदार सिंह, मोहन सिंह, हरभजन सिंह, सज्जन सिंह व अमृतपाल सिंह अपनी जमीन देने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां गांव के अमरीका रह रहे यहां के लोग जमीन देने के साथ आर्थिक पक्ष से भी योगदान दे रहे हैं, वहीं वहीं समूह गांववासी भी इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। जल्द ही गुरुद्वारा साहिब बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस खुशी के मौके पर गांव सिंहपुरा में शुक्राने के रूप में धार्मिक समागम करवाया गया। इसमें कथावाचक भाई सुखविदर सिंह थली वालों ने संगत को गुरु साहिब के बताए सिद्धांतों पर चलने की नसीहत दी। इस मौके हेल्पिंग हैड सोसायटी घनौली के प्रधान करमजीत सिंह ने भी प्रबंधकों को बधाई देकर मिलकर गुरु घर बनाने के लिए अपील की। इस दौरान सचिव ज्ञानी सुखविदर सिंह थली, गुरुद्वारा साहिब प्रधान मनप्रीत सिंह जोगी, हरभजन सिंह, मनोहर सिंह, दलजीत कौर अमरीका, परविदर सिंह अमरीका व मास्टर रघुबीर सिंह सहित गांव के बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी