खनन माफिया के खिलाफ उतरे नूरपुरबेदी के ग्रामीण

पाबंदी के बावजूद खनन माफिया की सतलुज दरिया के साथ लगते गांवों में प्राकृतिक संसाधनों का बेखौफ दोहन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:39 AM (IST)
खनन माफिया के खिलाफ उतरे नूरपुरबेदी के ग्रामीण
खनन माफिया के खिलाफ उतरे नूरपुरबेदी के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पाबंदी के बावजूद खनन माफिया की सतलुज दरिया के साथ लगते गांवों में प्राकृतिक संसाधनों का बेखौफ दोहन जारी है। इसे रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है, जिससेकई गांवों में खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। माइनिग से प्रभावित गोबिदपुर बेला, भैणी, अमरपुर बेला, मौठापुर, संगतपुर व थाना आदि आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों ने इसके विरोध में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला रूपनगर के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने माइनिग प्रभावित स्थानों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि माइनिग माफिया ने दरिया से गुजरती सैकड़ों गांवों को सप्लाई की जाने वाली बिजली की हाई वोलटेज लाइनों के खंभों के साथ से पत्थर व रेत तक निकाल लिया है, जो कभी भी गिर सकते है। चड्ढा ने कहा कि अगर इस सिलसिले को जल्द न रोका गया, तो न केवल वातावरण को ही नुकसान पहुंचेगा, बल्कि सतलुज सहित अन्य नदियों के साथ लगते सैकड़ों गांवों में बरसात के दिनों में पानी से भारी तबाही मच जाएगी। ठोस माइनिग नीति और क्रशर पालिसी न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में पंजाब से कहीं बेहतर माइनिग पालिसी है। अगर यहां पर भी ठोस पालिसी बने, तो कारोबारी भी बिना किसी सियासी दखलअंदाजी और बिना गुंडा टैक्स के सही ढंग से काम कर सकेंगे। अगर इलाके में अवैध माइनिग न रुकी, तो गांवों के लोग एक मंच पर एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करेंग। इस मौके पर गुरमीत सिंह, जसवीर सिंह, प्रितपाल सिंह, बिट्टू मौठापुर, बलवीर सिंह, दर्शन सिंह, गुरमेल सिंह, सुविदर सिंह, कुलवीर सिंह, सुच्चा सिंह, रजिदर सिंह व मदन सिंह भी उपस्थित थे। गुरुद्वारा सहिब में 36 सदस्यीय कमेटी का किया गठन संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: अवैध खनन को रोकने के विरोध में खनन माफिया द्वारा दी जा रही धमकियों के खिलाफ गांव संगतपुर के गुरुद्वारा सहिब में इलाके के लोगों ने बैठक की। इस मौके खनन रोकने के लिए एक 36 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से बजिदर सिंह जिदू पूर्व सरपंच गोबिदपुर बेला को अध्यक्ष, बलजीत सिंह रौली और मोहन सिंह भैणी महासचिव व राम कुमार को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है।बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि सतलुज दरिया के किनारे के साथ लगते दर्जनों गांवों में गैर कानूनी खनन चल रहा है। इस संबंधी प्रशासन और पुलिस के ध्यान में मामला लाया जा चुका है, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब लोगों ने खनन को रोकने की कोशिश की गई, तो खनन माफिया ने लोगों को धमकियां देना शुरू कर दिया है। इस बारे में गांववासियों ने यह मामला आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश चड्डा के ध्यान में लाया था, जिसके बाद इस कमेटी का गठन किया गया है। इस मौके मास्टर गुरनैब सिंह जेतेवाल ने कहा कि सरकार अवैध खनन बंद कर जल्द बनती कार्रवाई करे। बैठक में डा. दविदर बजाड़, मास्टर राम सिंह, दर्शन सिंह रौली, नंबरदार प्रभदयाल, कृष्ण सिंह पूर्व सरपंच, मास्टर देव राज, सरपंच दिलबाग सिंह, बाल कृष्ण, वरिदर मुकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी