बेसहारा जानवरों से लोग परेशान, मांगा समाधान

शहर के पॉश एरिया शिवालिक एवेन्यू के वार्ड नंबर 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:28 PM (IST)
बेसहारा जानवरों से लोग परेशान, मांगा समाधान
बेसहारा जानवरों से लोग परेशान, मांगा समाधान

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के पॉश एरिया शिवालिक एवेन्यू के वार्ड नंबर 18 में घूम रहे आवारा साड से लोग परेशान हैं। बता दें कि इस इलाके में ही पिछले दिनों नगर कौंसिल के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय आरएस सैनी के रिश्तेदार जगतार सिंह सैनी को एक साड ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इलाके के लोगों ने माग की जल्द इन साड को पकड़कर उन गोशाला में छोड़ा जाए, जहा नगर कौंसिल हर महीने हजारों की राशि उन्हें सहायता के रूप में उपलब्ध करवा रही है। दर्शन सिंह, राजेश बासुदेवा, डा. एसएस बैंस, एसडी सैनी, जेके वर्मा, सतनाम सिंह व विपन राणा आदि ने वार्ड के पार्षद दीपक नंदा से आग्रह किया है कि इस कालोनी में ज्यादातर लोग सीनियर सिटीजन व रिटायर कर्मचारी हैं। यह सभी इन जानवरों से परेशान हैं। इन साड को जल्द पकड़ना चाहिए। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की गई है कि जो लोग अपने दूध देने वाले पशुओं को खुला छोड़ते हैं, वह इस तरह से शहरवासियों को परेशान न करें। बता दें कि नंगल शहर में बेसहारा जानवरों की समस्या लगातार बनी हुई है। रेलवे रोड, शहर की मेन मार्केट, पहाड़ी मार्केट व अड्डा मार्केट आदि इलाकों में साड के झुंड घूमते हुए आम देखे जा सकते हैं। घरों में भी दूध देने वाले जानवरों को पालने वालों की संख्या काफी अधिक है, जिन्हें दिन में सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। ऐसे में सख्त जरूरत समझी जा रही है कि नगर प्रशासन समस्या के विरुद्ध जल्द से जल्द गंभीरता से प्रयास तेज करे।

chat bot
आपका साथी