कालेज रोड पर अवैध पार्किंग से लोग परेशान

रूपनगर के कालेज रोड पर सड़कों पर खड़े रहने वाले वाहन दिनभर यातायात को प्रभावित करने के साथ हादसों को भी न्योता दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 02:59 AM (IST)
कालेज रोड पर अवैध पार्किंग से लोग परेशान
कालेज रोड पर अवैध पार्किंग से लोग परेशान

संस, रूपनगर: रूपनगर के कालेज रोड पर सड़कों पर खड़े रहने वाले वाहन दिनभर यातायात को प्रभावित करने के साथ हादसों को भी न्योता दे रहे हैं। । इस मामले में रूपनगर की ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कालेज रोड से सड़क ज्ञानी जैल सिंह नगर की संपर्क सड़क के साथ जुड़ी हुई है । आधा दर्जन बैंक, सरकारी कालेज, पेट्रोल पंप, लड़कियों की आइटीआइ, प्राइवेट अस्पताल के साथ लघु सचिवालय तक इसी मुख्य सड़क पर पड़ता है। यही कारण है कि यहां दिनभर दो पहिया वाहनों के साथ साथ हल्के वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रालियों, सरकारी व प्राइवेट बसों, थ्री व्हीलरों की भरमार रहती है। ऐसे में इस सिगल सड़क पर वाहनों का खड़े रहना खतरनाक है। इस रोड पर चलने वालों को अगर किसी बैंक में काम है अथवा कड़क किनारे बनी किसी दुकान से कोई खरीद करनी है या फिर अस्पताल में किसी मरीज को दिखाना, तो वह वाहन सड़कों पर ही खड़ा कर जाते हैं। ऐसा करने से ट्रैफिक की तुलना में पहले से कम चौड़ाई वाली सड़क की चौड़ाई और कम हो जाती है, जिससे यातायात प्रभावित होने के साथ हादसों का खतरा अलग से बना रहता है। ज्ञानी जैल सिंह नगर में कई आईलेट्स जैसे शिक्षण संस्थान होने के चलते इस रोड पर युवाओं की फेरी अधिक रहती है। ऐसे में हर दिन दो पहिया वाहनों व हल्के वाहड़ों की भिड़ंत होना आम हो चुका है। नवंबर माह से अब तक इस रोड पर हुई वाहनों की भिड़ंत बारे बात करें, तो कोई व्यक्ति गंभीर घायल तो नहीं हुआ , लेकिन दो दर्जन वाहन भिड़ंत दौरान क्षतिग्रस्त जरूर हो चुके हैं। वहीं इस बारे सिटी ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई सीता राम ने कहा कि उनकी टीम शहर के भीतर व हाईवे पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए दिन भर सक्रिय रहती है । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के हर दिन लगभग 30 से 40 चालान भी किए जाते हैं। कालेज रोड पर भी चेकिग अभियान चलाकर सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी