आश्वासनों पर जिंदगानी, यहां न स्ट्रीट लाइटें जलतीं, न मिलता पीने को साफ पानी

रूपनगर का वार्ड नंबर एक पिछले लंबे समय से कई सुविधाओं से वंचित है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:15 PM (IST)
आश्वासनों पर जिंदगानी, यहां न स्ट्रीट लाइटें जलतीं, न मिलता पीने को साफ पानी
आश्वासनों पर जिंदगानी, यहां न स्ट्रीट लाइटें जलतीं, न मिलता पीने को साफ पानी

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर का वार्ड नंबर एक पिछले लंबे समय से कई सुविधाओं से वंचित है। यहां गंदगी की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। लोगों का कहना है कि वार्ड में नगर कौंसिल के कर्मचारी कई- कई दिन सफाई नहीं करते। अगर सफाई हो भी जाती है, तो गंदगी का ढेर वहीं पर लगा रहता है। वार्ड नंबर एक में शहर का स्लम एरिया भी है, जहां कचरा बीनने वाले और कबाड़ आदि का काम करने वाले लोग रहते हैं। यहां के वासी बलविदर सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर एक में लंबे समय से पीने वाली की समस्या निरंतर बनी हुई है। जल सप्लाई विभाग ने एक में बड़ी टंकी बनाई थी, जिसके पानी का सैंपल लेबोरेटरी में फेल हो चुका है, लेकिन फिर भी जल सप्लाई विभाग वहीं बोर करवाकर पानी सप्लाई कर रहा है। तरसेम सिंह ने कहा कि वार्ड में गलियां टूटी हुई है। गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया। गंदे पानी की निकासी के लिए जो नाला है, वह भी कच्चा है। जिसमें अकसर गंदगी जमा रहती है। इसके कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती। पानी जमा होने के कारण मच्छर मक्खियों की भरमार रहती है। वार्ड में स्ट्रीट लाइटें भी खराब पड़ी हुई हैं, जिस कारण गलियों में अंधेरा छाया रहता है। वार्ड वासी जीवा सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल के कर्मचारी अपना काम सही ढंग से नहीं करते। वह रोजाना चक्कर लगा कर चले जाते हैं, लेकिन सफाई की ओर कोई कर्मचारी ध्यान नहीं देता। गलियों में नालियों में गंदगी भरी रहती है। कौंसिल अधिकारी उन्हें यही आश्वासन देते हैं कि उनकी समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा, पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ। सफाई के बाद नहीं उठाते कचरा लोगों का कहना है कि अगर नगर कौंसिल के कर्मचारी नालियों की सफाई कर भी देते हैं, तो नालियों में से निकाली गंदगी के ढेर कई कई दिन वहीं गली में ही लगे रहते है। अब गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और डेंगू का मच्छर भी पनपने लगा है। उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों से मांग की कि वार्ड नंबर एक में जिम्मेदार कर्मचारी लगाए जाएं, जोकि अपना काम बिना किसी आनाकानी के करे।

chat bot
आपका साथी