सड़क की मरम्मत करने के लिए किया प्रदर्शन

गांव बिक्कों में कुदरत के सब बंदे संस्था घनौली ने घनौली- नालागढ़ सड़क मार्ग की हालत सुधारने के लिए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:07 PM (IST)
सड़क की मरम्मत करने के लिए किया प्रदर्शन
सड़क की मरम्मत करने के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, घनौली: गांव बिक्कों में कुदरत के सब बंदे संस्था घनौली ने घनौली- नालागढ़ सड़क मार्ग की हालत सुधारने के लिए प्रदर्शन किया। इस मौके एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के संचालक बिक्की धीमान ने कहा कि कई बार सड़क की हालत सुधारने के लिए जिला प्रशासन, संबंधित विभाग और हलका विधायक के अलावा पंजाब सरकार के मंत्रियों को बताया गया, पर अब तक कोई हल नहीं निकला। उनकी संस्था ने पहले भी इलाके की पंचायतों को साथ लेकर धरना भी लगाया था। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि जल्दी ही इस सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी सड़क की नए सिरे से मरम्मत करवाने की जगह इलाके के लोगों की आंखों में धूल झोंककर पैचवर्क कर काम को अधूरा छोड़ दिया है। अगर प्रशासनिक अधिकारियों ने किए वादे अनुसार जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू न करवाया गया, तो वह अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर सरपंच सरवण सिंह बिक्कों, जरनैल सिंह पटवारी, बचित्तर सिंह सैणीमाजरा, धरमिदर सिंह हरमन, हरपाल सिंह, हजूरा सिंह, हरजीत सिंह धीमान, बहादुर सिंह, मास्टर दलीप सिंह व वातावरण प्रेमी रजिदर सिंह घनौला भी मौजूद थे।

यहां हल्की हवा चलने पर बंद हो जाती बिजली सप्लाई

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: बार- बार गुल होती बिजली से दुखी वार्ड नंबर 10 और 12 निवासियों ने विभाग से इसे पक्के तौर पर ठीक करने की मांग की है। मोहल्ला निवासी परमजीत कौर, गुरविदर कौर, निर्मल, प्रदीप सिंह, दलीप कुमार, अजय कुमार, अशोक कुमार, जरनैल सिंह, स्वराज कौर, सुखपाल सिह व हरजाप सिंह आदि ने कहा कि थोड़ी सी हवा या आंधी चलने पर ही उनके क्षेत्र की बिजली बंद कर दी जाती है, जिसके कारण उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके शक है कि पावरकाम ने उनके क्षेत्र की बिजली सप्लाई शहर की सप्लाई से काटकर गांव के साथ जोड़ दी है। उनकी मांग है कि उनकी बिजली सप्लाई शहर के साथ जोड़ी जाए और बार- बार बंद होती बिजली सप्लाई को तुरंत ठीक किया जाए। वहीं विभाग के जेई करनैल सिंह ने कहा कि इस मोहल्ले की बिजली गांव के साथ नहीं बल्कि शहर के साथ ही अटैच है। कई बार आंधी चलने से तारों में समस्या आ जाती है, जिस उस क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी