गड्ढों में बदली शहर की सड़कें, नगर कौंसिल को कोई खबर नहीं

शहर के अंदर खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के कारण हर दिन आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 06:05 AM (IST)
गड्ढों में बदली शहर की सड़कें, नगर कौंसिल को कोई खबर नहीं
गड्ढों में बदली शहर की सड़कें, नगर कौंसिल को कोई खबर नहीं

संवाद सहयोगी, रूपनगर: शहर के अंदर खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के कारण हर दिन आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़कों पर पैदल चलने वाले हों या वाहनों में सफर करने वाले , हर किसी को हादसा होने का डर बना रहता है। इस मामले में नगर कौंसिल कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। शहरवासी विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिनमें ज्यादा परेशानी टूटी हुई सड़कों की है। हालांकि पिछले समय के दौरान शहर के कई भीतरी सड़कों की दशा को सुधारा गया था, लेकिन रेलवे स्टेशन के पास सरहिद नहर पर बने नए पुल से लेकर श्री वाल्मीकि गेट तक बनी सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि उसे शब्दों में बयां करना कठिन है। शहर के भीतर सबसे व्यस्त रहने वाली यह सड़क ज्ञानी जैल सिंह नगर की मार्केट वाले रास्ते से होकर कालेज रोड के साथ जुड़ती है। कालेज रोड पर ही लघु सचिवालय स्थित है, जिसके चलते इस सड़क पर पूरा दिन पैदल चलने वालों के साथ वाहनों की भीड़ बनी रहती है। सड़क की अगर बात करें तो इसकी हालत देख यह कह पाना कठिन है कि सड़क में गड्ढों हैं अथवा गड्ढों में सड़क । सड़क पर कई जगह तो गड्ढे इतने गहरे हैं कि वहां से गुजरते वक्त जरा सी लापरवाही हादसे को बुलावा दे सकती है। इसी रोड पर शहर का फायर स्टेशन होने के साथ मुख्य वाटर व‌र्क्स तथा दो प्राइवेट अस्पताल भी हैं। इसके साथ जुड़ने वाली ज्ञानी जैल सिंह नगर की खस्ताहाल सड़कों पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ साथ एलआइसी दफ्तर सहित शिक्षा बोर्ड का डिपो भी है। इस सड़क पर पिछले एक माह के दौरान 14 व्यक्ति चोटिल हो चुके हैं, जबकि दर्जन भर वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बावजूद इसके नगर कौंसिल ने इस समस्या को दूर करने में कोई संज्ञान नहीं लिया है। यहां पर बारिश के बाद तो लोगों का चल पाना भी कठिन हो जाता है।

शहर की सारी सड़कों का जायजा ले लिया है। जहां भी पैचवर्क की जरूरत है, वह जल्द करवाए जा रहे हैं। सरहिद नहर के पुल से लेकर श्री वाल्मीकि गेट वाली सड़क को दोबोरा बनाने के लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों में काम शुरू करवा दिया जाएगा।

भजन चंद, ईओ, नगर कौंसिल

chat bot
आपका साथी