घनौली-नालागढ़ सड़क मार्ग की खस्ताहालत से दुखी लोगों ने लगाया जाम

घनौली- नालागढ़ सड़क मार्ग की खस्ता हालत को लेकर इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:56 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:56 AM (IST)
घनौली-नालागढ़ सड़क मार्ग की खस्ताहालत से दुखी लोगों ने लगाया जाम
घनौली-नालागढ़ सड़क मार्ग की खस्ताहालत से दुखी लोगों ने लगाया जाम

संवाद सूत्र, घनौली: घनौली- नालागढ़ सड़क मार्ग की खस्ता हालत को लेकर इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। कामरेड दलीप सिंह घनौला, स्वर्ण सिंह सरपंच बिक्कों, विचित्र सिंह सैनीमाजरा, सुखविदर सिंह साहोमाजरा, सरबजीत सिंह, घनौला और पंचायत मेंबर बहादुर सिंह बिक्कों की अगुआई में बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा निकाला। सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही हलका विधायक अमरजीत सिंह संदोआ, शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी, सर्कल प्रधान रविदर सिंह काला, अकाली नेता दलजीत सिंह भुट्टों, आप नेता दिनेश चड्ढा गुरमेल सिंह थली भी मौके पर पहुंचे, पर धरनाकारियों ने किसी भी राजनीतिक नेता को माइक पकड़ने का मौका नहीं दिया। धरने को संबोधित करते दलीप सिंह घनौला, जरनैल सिंह पटवारी, बलविदर सिंह असमानपुर, पवन कुमार चक्ककर्मा, जगदीप कौर ढक्की, सतनाम सिंह माजरी जट्टां ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बीबीएन क्षेत्र में बड़ी संख्या फैक्ट्रियों की गाड़ियां जहां इस सड़क गुजरती हैं, वहीं इनमें काम करते लोग भी इसी सड़क से गुजरते हैं। इस कारण सड़क पर हर समय भारी यातायात रहती है। इसके बावजूद जब भी सड़क बनाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार घटिया मटीरियल करते हैं, जिससे थोड़े समय बाद सड़क फिर से टूट जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार मांग पत्र देने के बावजूद न किसी विभाग ने सड़क को बनाने की तरफ ध्यान दिया और न ही किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता ने लोगों की समस्या का हल करवाने के बारे में सोचा।

आज से शुरू करवाएं मरम्मत का काम: एसडीएम उधर धरने के दौरान एसडीएम रूपनगर गुरविदर सिंह जौहल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे । उन्होंने लोगों से बैठक कर विश्वास दिलाया कि सड़क पर पड़े गड्ढों को काम आज से शुरू करवा दिया जाएगा और बीस अक्टूबर के बाद नई सड़क बनाई जाएगी। इसके बाद लोगों ने धरना खत्म किया।

chat bot
आपका साथी