फुट ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाए रेलवे

रूपनगर में हिदू राष्ट्र परिषद ने एडीसी जनरल दीपशिखा शर्मा के माध्यम से रेल मंत्रालय सहित नार्दन रेलवे के जीएम को निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाए जाने के लिए मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:41 PM (IST)
फुट ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाए रेलवे
फुट ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाए रेलवे

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में हिदू राष्ट्र परिषद ने एडीसी जनरल दीपशिखा शर्मा के माध्यम से रेल मंत्रालय सहित नार्दन रेलवे के जीएम को निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाए जाने के लिए मांगपत्र सौंपा। परिषद के जिलाध्यक्ष विपन कुमार शर्मा ने बताया कि रूपनगर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों लोगों की मांग पर दूसरे प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है , जिसके बाद फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि जो फुट ओवरब्रिज बनाया जाना है, वह सिर्फ प्लेटफार्म नंबर दो को प्लेटफार्म नंबर एक के साथ जोड़ने वाला होगा। इससे रेल यात्रा करने वालों को रेल ट्रैक पार करने के बजाय फुट ओवरब्रिज से होकर गुजरने की सुविधा मिल जाएगी। परिषद रेलवे की इस काम के लिए सराहना तो करती है, लेकिन फुट ओवरब्रिज को प्लेटफार्म तक सीमित रखना जायजा नहीं है। रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित वार्ड नंबर एक व दो के साथ गांव हुसैनपुर, लाडल, बैरमपुर व नानकपुरा रहने वालों सहित ज्यादातर दिहाड़ी करने वाले रेलवे स्टेशन के रास्ते ही होकर आते जाते हैं । ऐसे लोगों को हर रोज ट्रैक के ऊपर से होकर ही गुजरना पड़ता है, जबकि फुट ओवरब्रिज बनने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला, क्योंकि इसे प्लेटफार्म तक सीमित रखा जाना है। इसलिए फुट ओवरब्रिज की लंबाई को दोनों साइड बढ़ाते हुए स्टेशन के बाहर तक बनाया जाए, ताकि हर किसी को लाभ मिल सके। इस मौके उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव व वार्ड नंबर एक की प्रत्याशी सोनिया शर्मा सहित अन्य लोग भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी