समय रहते नहीं करवाई सफाई, बरसाती नाला मचा सकता है तबाही

बरसात के मौसम की शुरुआत होते ही क्षेत्र में जल भराव होने से कई स्थानों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:48 PM (IST)
समय रहते नहीं करवाई सफाई, बरसाती नाला मचा सकता है तबाही
समय रहते नहीं करवाई सफाई, बरसाती नाला मचा सकता है तबाही

जागरण संवाददाता, रूपनगर: बरसात के मौसम की शुरुआत होते ही क्षेत्र में जल भराव होने से कई स्थानों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव होने का मुख्य कारण है कि बरसाती नालों तथा ड्रेन की अब तक सफाई नहीं की गई है। धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब में लोग इस समस्या से बड़े परेशान हैं। संबंधित विभाग ने उनकी परेशानी को दूर करने के लिए अभी तक सक्रियता नहीं दिखाई है। इससे धार्मिक नगरी की अहमियत को भी ठेस पहुंच रही है। प्रत्येक वर्ष बरसात में भारी वर्षा होने के कारण इन बरसाती नालों की निकासी बंद हो जाती है। पानी शहर में घुस जाता है, जिससे लोगों का बहुत नुकसान होता है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की तरफ से नहर के नीचे से बनी ड्रेन की सफाई न करवाने के कारण यहां पर बाढ़ का भी खतरा भी बना हुआ है। यहां पर तीन बरसाती नालों में से दो पूरी तरह मिट्टी से भर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी समय रहते इनकी सफाई नहीं करवा रहा है। बरसाती नाला ठीक न होने के कारण पानी की निकासी बंद होना शहर वासियों के लिए बड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है। लोगों ने मांग की है कि बरसाती नाले की पूर्ण रूप में सफाई करवाई जाए।

नाले की सफाई के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। जल्द ही सफाई का काम शुरू हो जाएगा। प्रत्येक वर्ष नाले की सफाई करवाई जाती है। इस बार भी करवा दी जाएगी।

योगेश, एसडीओ, बीरीएमबी।

chat bot
आपका साथी