थर्मल प्लांट की राख उठाने वाले टिप्परों से लोग परेशान

गुरु गोबिद सिंह सुपर थर्मल प्लांट की राख उठाने आने वाल टिप्पर चालकों से इलाके के लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:21 PM (IST)
थर्मल प्लांट की राख उठाने वाले टिप्परों से लोग परेशान
थर्मल प्लांट की राख उठाने वाले टिप्परों से लोग परेशान

संवाद सूत्र, घनौली : गुरु गोबिद सिंह सुपर थर्मल प्लांट की राख उठाने आने वाल टिप्पर चालकों से इलाके के लोग परेशान हैं। टिप्परों के निकलने के कारण गांव रणजीतपुरा, चक्क ढेरा, पतियाला और मियानी को जाने वाली सड़क भी खस्ताहाल हो चुकी है। गांव रणजीतपुरा के सरपंच सवरण सिंह, पंच गुरबख्श सिंह, हरजिदर सिंह जरनैल सिंह, पूरन सिंह, चन्नण सिंह, हरी सिंह ने बताया कि थर्मल प्लांट की झीलों में राख भरने के लिए रोजाना 300 से 400 टिप्पर आते हैं और टिप्परों में क्षमता से अधिक राख लोड की जाती है, जिससे सड़कें टूट रही हैं।

उन्होंने बताया कि न तो थर्मल प्रशासन की ओर टूटी सड़कों की मरम्मत करवाई जा रही है और न ही संबंधित विभाग मरम्मत करवाने के लिए तैयार है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इन टिप्परों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने ओवरलोड टिप्परों के खिलाफ कार्रवाई न की तो शुक्रवार को इलाका निवासी इकट्ठे होकर संघर्ष करेंगे। किसी भी टिप्पर चालक को थर्मल प्लांट की झीलों में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी