वेंतन आयोग की रिपोर्ट की अधिसूचना जारी करे सरकार

पंजाब पावर कारपोरेशन पेंशनर्स एसोसिएशन नंगल इकाई की मासिक मीटिग प्रधान सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में कांगड़ा वेलफेयर सोसाइटी परिसर में संपन्न हुई ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:10 PM (IST)
वेंतन आयोग की रिपोर्ट की अधिसूचना जारी करे सरकार
वेंतन आयोग की रिपोर्ट की अधिसूचना जारी करे सरकार

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब पावर कारपोरेशन पेंशनर्स एसोसिएशन नंगल इकाई की मासिक मीटिग प्रधान सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में कांगड़ा वेलफेयर सोसाइटी परिसर में संपन्न हुई । बैठक में रिटायर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को जायज बताते हुए रोष व्यक्त किया है। बैठक में एसोसिएशन के मलकीत सिंह सैनी को यूनियन का संरक्षक तथा सुरिदर कांत, नरेश पराशर, रजिदर शर्मा और रजनीश कुमार को सर्वसम्मति से कार्यकारणी सदस्य चुना गया। मीटिग में उपस्थित पेंशनरों ने वेंतन आयोग संबंधी सरकार द्वारा पेंशनरों के प्रति अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी न किए जाने के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। पेंशनरों ने कहा कि उनका 31 दिसंबर 2015 को महंगाई भत्ता 119 प्रतिशत देय बनता है, जबकि सरकार इस भत्ते को 113 प्रतिशत के हिसाब से देने की घोषणा कर रही है, जोकि सरासर धोखा है । इसके साथ-साथ देय नया महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत के बजाय 17 प्रतिशत देने के प्रति जो पत्र जारी किया गया है, वह भी कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ बेइंसाफी है । पेंशनरों ने मांग की कि जिस-जिस समय पर जो महंगाई भत्ता बनता है , वह सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को उसी हिसाब से दिया जाए । मीटिग में सतीश चब्बा, केसी शर्मा, कुलदीप सूद , चरण दास परदेसी, मदन लाल सिधु, राजेश मोंगा, हरजीत सिंह, सुरिदर कांत, नरेश पराशर, जीत सिंह संधू, मंजीत सिंह, तरविदर सिंह, मनमोहन कुमार, रमेश कुमार, प्रह्लाद माकन, रमेश कुमार, रजनीश कुमार, राणा महिदर सिंह, हरबंस लाल, राणा ओंकार सिंह, मोहन सिंह, हंस राज, राज कुमार, मदन लाल बरमला, छोटे लाल व सुरजीत सिंह, हिम्मत सिंह आदि भी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी