महंगाई भत्ते की किश्तें जारी करे सरकार

पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन पेंशनर्स एसोसिएशन नंगल इकाई ने शुक्रवार को बैठक कर पंजाब सरकार की ओर से लंबे समय से बकाया पड़ी महंगाई भत्ते की किश्तों की अदायगी व उनके एरियर का भुगतान न किए जाने पर रोष व्यक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 05:04 PM (IST)
महंगाई भत्ते की किश्तें जारी करे सरकार
महंगाई भत्ते की किश्तें जारी करे सरकार

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन पेंशनर्स एसोसिएशन नंगल इकाई ने शुक्रवार को बैठक कर पंजाब सरकार की ओर से लंबे समय से बकाया पड़ी महंगाई भत्ते की किश्तों की अदायगी व उनके एरियर का भुगतान न किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह व महासचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि महंगाई के दौर में रिटायर कर्मचारी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। लंबे समय से पेंशन में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऐसे में इन जायज मागों का पूरा होने का इंतजार सभी रिटायर कर्मचारी बेसब्री से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छठे पे कमिशन को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों में रोष है। दूसरी तरफ पेंशनर उनके मेडिकल भत्ते में बढ़ोतरी न करने सहित कैशलेस मेडिकल सुविधा भी प्रदान न करने से भी परेशान हैं।

पेंशनरों ने बताया कि कई पेंशनर इकट्ठा पैसा न होने की वजह से अपनी जान तक गंवा देते हैं। इसलिए सभी पेंशनर्स को इस अवस्था में कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करना बेहद जरूरी है, ताकि अपने वृद्धावस्था में जरूरत के अनुसार समय पर इलाज करवा कर जीवन सुख धन से व्यतीत कर सकें। मौजूदा हालातों में हर बीमारी का इलाज काफी महंगा हो चुका है, इसलिए महंगा इलाज करवाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसलिए सरकार सभी सीनियर सिटीजन को मुफ्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाए । बैठक में चरन दास परदेसी, कोषाध्यक्ष मदन लाल सिद्धू, आयोजन सचिव राजेश मोंगा, रमेश कुमार राणा, महेंद्र सिंह, हरबंस लाल, चेतपाल सिंह, हंसराज, जीत सिंह संधू, सुरजीत सिंह, प्रह्लाद माकन, राजेश पराशर, नवल किशोर दुबे, राज कुमार, छोटे लाल व पूरन चंद आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी