डीए की किश्तों का भुगतान करने की मांग की

आंनदपुर साहिब पेंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब लिमिटेड मंडल आनंदपुर साहिब की मासिक बैठक हरी चंद प्रधान मंडल आनंदपुर साहिब की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 12:00 AM (IST)
डीए की किश्तों का भुगतान करने की मांग की
डीए की किश्तों का भुगतान करने की मांग की

संवाद सहयोगी, आंनदपुर साहिब: पेंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब लिमिटेड मंडल आनंदपुर साहिब की मासिक बैठक हरी चंद प्रधान मंडल आनंदपुर साहिब की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक दौरान पेंशनर ने निगम/पंजाब सरकार से मांग की कि पेंशनरों की मांगों का निपटारा जल्दी न होने की सूरत में जत्थेबंदी संघर्ष करेगी। उन्होंने मांग की कि पेंशनरों का डीए व रहती किश्तों का बकाया जल्दी दिया जाए। इसके अलावा मेडिकल कैशलेस व्यवस्था बिना शर्त लागू की जाए और खाली पड़े पदों को भी जल्द भरा जाए। पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए। बैठक में वतन चंद, हरबंस लाल, योग्य राज नूरपुरबेदी दलजीत सिंह, जगीर सिंह, हंस राज, आत्म राम, रजिदर सिंह, संतोख सिंह व योगराज, बख्तावर सिंह ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी