पटवारियों ने अतिरिक्त हलकों का काम किया बंद

रूपनगर तहसील के पटवारियों ने अपने हलकों को छोड़ शेष अतिरिक्त हलकों का पूरा काम रोष स्वरूप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:09 PM (IST)
पटवारियों ने अतिरिक्त हलकों का काम किया बंद
पटवारियों ने अतिरिक्त हलकों का काम किया बंद

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर तहसील के पटवारियों ने अपने हलकों को छोड़ शेष अतिरिक्त हलकों का पूरा काम रोष स्वरूप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। रेवेन्यू पटवार यूनियन के जिलाध्यक्ष जसविदर सिंह ने बताया कि रूपनगर तहसील के अंतर्गत 27 पटवार सर्किल ऐसे हैं, जो पद खाली होने के कारण लंबे समय से खाली पड़े हैं, जबकि इनके अंतर्गत कुल 127 गांव पड़ते हैं। इन सारे पटवार सर्किलों का काम अन्य पटवारियों के हवाले किया हुआ था, जिसके चलते पटवारियों के अपने सर्किलों का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि पटवारियों व कानूनगो की कमी को दूर करने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष जारी है । सरकार के इस मामले में अड़ियल रुख के चलते गत सात जून को जिला बठिडा में, जबकि 15 जून को कमिश्नरी फरीदकोट व मानसा में पटवारी व कानूनगो अतिरिक्त हल्कों का काम पहले ही बंद कर चुके हैं। इन हल्कों में काम बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार पर उसका भी कोई असर नहीं हुआ। सरकार की इस उदासीनता को देखते हुए रूपनगर के पटवारियों व कानून्गो ने भी अतिरिक्त हलकों का काम अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। पटवारियों व कानूनगो को जो अतिरिक्त हलके जबरी सौंपे हुए थे, उनका सारा रिकार्ड तहसील रूपनगर के कार्यालय में जमा करवा दिया जाएगा। उनका यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक खाली पदों पर कोई नई भर्ती नहीं की जाती। इस मौके तहसील अध्यक्ष सुरिदरपाल सहित महासचिव हरनेक सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, हरविदर सिंह, बलविदर सिंह, गज्जन सिंह, निशांत अग्रवाल, प्रवीण कुमार, दविदरपाल सिंह, प्रितपाल, कानूगो गुरमुख सिंह, गुरमेल सिंह तथा मिथलेश कुमार भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी