बच्चों की पढ़ाई का अभिभावकों ने किया मूल्यांकन

रूपनगर स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों पर सरकारी स्कूलों की प्री नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले नौनिहालों के अभिभावकों व शिक्षकों में भेंट का जिलेभर में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
बच्चों की पढ़ाई का अभिभावकों ने किया मूल्यांकन
बच्चों की पढ़ाई का अभिभावकों ने किया मूल्यांकन

संवाद सहयोगी, रूपनगर: स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों पर सरकारी स्कूलों की प्री नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले नौनिहालों के अभिभावकों व शिक्षकों में भेंट का जिलेभर में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। दो दिन तक चले इस प्रोग्राम के बारे में जिला शिक्षाधिकारी प्राइमरी जरनैल सिंह ने बताया कि इस आयोजन के दौरान बच्चों की प्रगति के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों के साथ तालमेल बनाया, जोकि कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने में पंजाब ने देश का ऐसा पहला राज्य होने का गौरव हासिल किया है। सरकारी स्कूलों की गतिविधियों व शिक्षा सुधारों से प्रभावित होकर अभिभावकों का भी सरकारी स्कूलों में विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि इस बार प्री प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले को लेकर रिकार्ड तोड़ इजाफा हुआ है। प्री प्राइमरी में बच्चों को खेल विधि से पढ़ाई करवाई जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की नींव को मजबूत बनाना है। इस मौके पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के जिला कोआर्डिनेटर रविदर सिंह रब्बी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गूगल फार्म वाले प्रश्नों से मूल्यांकन किया जा रहा है, जबकि इस संबंधी पूरी जानकारी वेग पोर्टल पर अपडेट की जानी है।

chat bot
आपका साथी