पांच दिन से नहीं आया बारदाना, गुस्से में किसानों ने नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मार्ग पर किया ट्रैफिक जाम

नूरपुरबेदी सिंहपुर में स्थापित की गई अस्थायी अनाज मंडी में कई दिनों से बारदाना न आने पर किसानों और आढ़तियों ने नूरपुरबेदी गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:29 PM (IST)
पांच दिन से नहीं आया बारदाना, गुस्से में किसानों ने नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मार्ग पर किया ट्रैफिक जाम
पांच दिन से नहीं आया बारदाना, गुस्से में किसानों ने नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मार्ग पर किया ट्रैफिक जाम

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: सिंहपुर में स्थापित की गई अस्थायी अनाज मंडी में कई दिनों से बारदाना न आने पर किसानों और आढ़तियों ने नूरपुरबेदी गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम कर दिया। बारदाने की कमी कारण लिफ्टिंग और खरीद प्रभावित होने का पता चलते ही किसान संगठनों की अध्यक्षता में किसानों, मजदूरों और आढ़तियों ने सिंहपुर खरीद केंद्र में धरना लगाकर प्रदर्शन किया। इस मौके इलाका संघर्ष कमेटी के नेता मास्टर गुरनैब सिंह जेतेवाल ने कहा कि एक तो किसान पहले ही खेती सुधार कानूनों को लेकर परेशान है, दूसरी तरफ मंडियों में अधूरे प्रबंधों के कारण किसानों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर से मंडियों में बारदाना नहीं आ रहा है, जिसके चलते यहां मजदूर खाली बैठे हैें। किसान नेता मोहन सिंह धमाणा ने कहा कि बारदाने की कमी के कारण यहां लिफ्टिंग न होने के चलते मंडियों में धान की फसल के अंबार लग गए हैं। प्रशासन के अधूरे प्रबंधों के कारण मंडी में फसल की खरीद कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इस दौरान मास्टर गुरनैब सिंह, अमरीक सिंह समीरोवाल, शिगारा सिंह बैंस, मदन लाल, समीर कुमार व अश्वनी चड्ढा भी उपस्थित थे। वहीं किसानों के लगाए गए जाम का पता चलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नूरपुरबेदी हरिदरपाल सिंह ने विश्वास दिलाया कि बारदाने की 30 गांठें मोरिडा वेयरहाउस से मंगवा ली गई हैं। इसके बाद किसानों ने जाम खोला। इस मौके प उनके साथ थाना प्रभारी नूरपुरबेदी भुपिदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी