अब तक 1. 66 हजार एमटी धान की खरीद पूरी

रूपनगर जिले में लगभग एक माह से जारी धान की आमद व खरीद का काम सुचारू ढंग से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:43 PM (IST)
अब तक 1. 66 हजार एमटी धान की खरीद पूरी
अब तक 1. 66 हजार एमटी धान की खरीद पूरी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में लगभग एक माह से जारी धान की आमद व खरीद का काम सुचारू ढंग से चल रहा है। हालांकि पिछले सप्ताह तक भुगतान व लिफ्टिंग की समस्या बनी हुई थी, लेकिन अब मंडियों में अब यह काम निरंतर जारी है। जिले में अंदर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग धान की खरीद के लिए 23 मंडियों के साथ आठ फोकल प्वाइंट को भी खरीद केंद्र बनाया है। इसके अलावा 20 शेलर भी अलग से चलाए जा रहे हैं। धार की खरीद पर अगर नजर डालें, तो अब तक कुल एक लाख 66 हजार 800 एमटी धान की खरीद 1888 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से हो चुकी है। पिछले साल पूरे सीजन के दौरान जिले में दो लाख 32 हजार 168 एमटी धान की खरीद हुई थी। जिले में पनग्रेन सहित मार्कफेड, पनसप, पंजाब स्टेट वेयर हाउस तथा एफसीआइ खरीद का काम कर रही हैं। शनिवार शाम तक पनग्रेन ने 59800 एमटी, मार्कफेड ने 39700 एमटी, पनसप ने 42700 एमटी, पंजाब स्टेट वेयर हाउस ने 5400 एमटी, जबकि एफसीआइ ने मात्र 1120 एमटी धान की खरीद की है। वहीं अभी तक खरीदी जा चुकी धान का भुगतान कुल 280 करोड़ रुपये बनता है, जिसमें से 99 फीसद भुगतान किया जा चुका है।

मंडियों में इस बार खरीद, भुगतान व लिफ्टिंग का काम संतोषजनक ढंग से हो रहा है। बीते 72 घंटे से पहले तक जितनी भी धान खरीदी गई थी , उसकी शत प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है। अभी तक 274 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।

सतवीर सिंह मावी, कंट्रोलर, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग।

chat bot
आपका साथी