रयात कालेज आफ ला में साइबर क्राइम पर वर्कशाप

यात कालेज आफ ला रैलमाजरा (रोपड़ कैंपस) में साइबर क्राइम पर दो दिवसीय आनलाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:52 PM (IST)
रयात कालेज आफ ला में साइबर क्राइम पर वर्कशाप
रयात कालेज आफ ला में साइबर क्राइम पर वर्कशाप

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रयात कालेज आफ ला रैलमाजरा (रोपड़ कैंपस) में साइबर क्राइम पर दो दिवसीय आनलाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के को-आर्डिनेटर डा. आकाशदीप सिंह चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कमेटी ने आइक्यू एसी के सहयोग के साथ वर्कशाप का आयोजन किया। मुख्य प्रवक्ता के तौर पर विकास भाटिया इंस्पेक्टर स्टेट साइबर क्राइम सेल पंजाब रहे। भाटिया ने वित्तीय फ्राड पर बोलते हुए इससे बचाव और उपाय के तरीकों पर चर्चा की। विद्यार्थियों और अध्यापकों को इस बारे में जागरूक किया। वर्कशाप के दूसरे दिन डा. नितिन कुमार उपाध्याय एपी गलगोतिया यूनिवर्सिटी ने डिजिटल संसार में साइबर चैलेंज के बारे में जागरूकता प्रदान की। साइबर क्राइम, वित्तीय फ्राड संबंधी स्पष्ट रूप में बताया। प्रिसिपल डा मोनिका शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम पर जागरूकता आज के समय की सबसे अहम जरूरत है। उन्होंने माहिर वक्तओं का विद्यार्थियों को जागरूक करने पर धन्यवाद किया। रयात ग्रुप के चेयरमैन एनएस रयात और मैनेजिग डायरेक्टर डा. संदीप सिंह कौड़ा ने इस वर्कशाप को आज के समय की अहम जरूरत कहा। इस मौके पर कन्वीनर सुखविदर सिंह, डा. सोनू सैनी, डा. महिदर सिंह, स्तुति पुरी और हिया शर्मा ने वर्कशाप को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी