बीबीएमबी पावर विग के संगठन बीपीईयू की मांगों का निवारण करने के आदेश जारी

भाखड़ा पावर इंप्लाइज यूनियन (बीपीईयू) की मांगों को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:17 PM (IST)
बीबीएमबी पावर विग के संगठन बीपीईयू की मांगों का निवारण करने के आदेश जारी
बीबीएमबी पावर विग के संगठन बीपीईयू की मांगों का निवारण करने के आदेश जारी

जागरण संवाददाता, नंगल : भाखड़ा पावर इंप्लाइज यूनियन (बीपीईयू) की मांगों को पूरा करने के मद्देनजर बीबीएमबी पावर विग प्रबंधन ने बैठक कर आदेश जारी कर दिए हैं। मांगें पूरी करवाने के लिए संघर्ष कर रहे ये वे कर्मचारी हैं जो बीबीएमबी के पावर प्लांटों से प्रतिदिन मात्र 40 पैसे प्रति यूनिट की लागत वाली लाखों यूनिट बिजली का उत्पादन करने में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

यूनियन की सेंटर काउंसिल के अध्यक्ष सतपाल शमर, पैटर्न गुरशरनजीत सिंह, उपसचिव राजेंद्र धीमान व जेनरेशन विग के प्रधान दविदर गांधी ने वीरवार को बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में यूनियन के मांग पत्र पर चीफ इंजीनियर राहुल मोदी ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यूनियन की मांगें कांट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करना, मेडिकल भत्ता बढ़ाना व तंग दो मकानों को एक में तबदील करना शामिल है। इसके साथ ही पीटीएस कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर मकान देना, सभी स्टेशनों पर जर्जर मकानों की रेनोवेशन इरिगेशन विग की तर्ज पर करना, टीमेट क्लास फोर की ट्रेड से प्रोमोशन करना, स्टाफ कैंटीन को बड़ा करना आदि का जल्द निवारण करवा दिया जाएगा।

यूनियन की सेंट्रल काउंसिल जसमेर राणा, राजेंद्र कुमार, उपप्रधान तरुण छाबड़ा, गंगूवाल यूनिट के सचिव सतपाल सैनी, राजेंद्र धीमान, राजेश ठाकुर, आशीष बांभा, मंजीत सिंह, अमलेश मोहन, महेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, राजेश शमर, सोनू सुजाथन, संजीव खैहरा, रणबीर सिंह, जसबीर सिंह, अनिल ठाकुर, जसविदर कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रहलाद कुमार, नीरज सहगल, बलदेव सिंह, हेम राज आदि ने प्रबंधन की ओर से मांगें पूरी करने को लेकर जारी किए गए आदेशों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी