नशीले पाउडर समेत एक गिरफ्तार

गैर समाजिक कार्यो में शामिल व्यक्तियों को गिरफतार कर के केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:54 PM (IST)
नशीले पाउडर समेत एक गिरफ्तार
नशीले पाउडर समेत एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : गैर समाजिक कार्यो में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए शुरू की कार्रवाई तहत नूरपुरबेदी पुलिस ने गश्त दौरान जांच करते समय पैदल जा रहे व्यक्ति को सफेद नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है। नूरपुरबेदी पुलिस द्वारा दर्ज किए मामले अनुसार जब एएसआइ राज कुमार सहित पुलिस पार्टी गांव असमानपुर से बड़वा मार्ग पर गुरुद्वारा गुरु का खूह मोड़ पर गश्त दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रहे थे तो उक्त आरोपी गांव बड़वा की तरफ से पैदल आ रहा था। उक्त व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गया और हाथ में पकड़ा लिफाफा नीचे गिरा दिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को काबू करके जांच की तो उक्त लिफाफे में दस ग्राम चिट्टा पाउडर बरामद किया गया। थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि आरोपी जिसकी पहचान गगन सिंह उर्फ माही पुत्र रणजीत सिंह गांव बड़वा थाना नूरपुरबेदी के रूप में हुई है, को गिरफ्तार करके उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त आरोपी को आनंदपुर साहिब आदलत में पेश किया जाएगा।

व्यक्ति को 140 नशीली गोलियों सहित किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : थाना नूरपुरबेदी अधीन पड़ती चौकी कलवां की पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान जांच करते समय एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को 140 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दर्ज किए मामले अनुसार जब एएसआइ गुरनाम सिंह धामी सहित पुलिस पार्टी रात्रि करीब 12 बजे नजदीक राणा स्वामी सत्संग घर गांव काहनपुर खुही में गश्त दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रहे थे। तो उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति जो नशे की गोलियां बेचता है। वह आज भी अपनी बाइक पर सवार होकर ट्रक चालकों और नशेड़ी व्यक्तियों को नशली गोलियों बेचने के लिए गांव हरीपुर और काहनपुर खुही की तरफ आ रहा है। इस पर गांव भनूहा के गुरुद्वारा साहिब नजदीक की गई नाकाबंदी दौरान हरीपुर की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति कों काबू किया गया। पुलिस अनुसार काबू किए आरोपित की पहचान दिनेश कुमार पुत्र बंसी लाल वासी खुराल बस्सी, थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी