बाइक स्किड होने से गिरा सवार, मौत

गांव बरूवाल के रहने वाले हरमेश सिंह की मंगलवार रात मोटरसाइकिल स्किड होने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:13 PM (IST)
बाइक स्किड होने से गिरा सवार, मौत
बाइक स्किड होने से गिरा सवार, मौत

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: गांव बरूवाल के रहने वाले हरमेश सिंह की मंगलवार रात मोटरसाइकिल स्किड होने से मौत हो गई। थाना कीरतपुर साहिब के जांच अधिकारी हवलदार संदीप कुमार ने बताया कि मृतक बिजली उपकरणों को ठीक करने की दुकान करता था। मंगलवार रात वह दुकान बंद कर मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। जब वह गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी के पास नजदीक पहुंचा, तो उसकी बाइक स्किड हो गई और वह सड़क पर गिर गया। इससे उसके सिर में चोट लगी। उसे घायल हालत में उसके स्वजन इलाज के लिए सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। किशोरी को भगाने के आरोप में युवक पर केस जागरण संवाददाता, रूपनगर: थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस ने एक युवक पर किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में केस दर्ज किया है। भरतगढ़ चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में यहां पर किराए पर रह रहा है। वह कबाड़ की फेरी लगाने का काम करता है। उसे शक है कि उसकी बेटी को लखविदर सिंह पुत्र बलविदर सिंह शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। प्लास्टिक डोर से कटा एनआरआइ का चेहरा, आठ टांके लगे जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर के गांव सोलखियां के रहने वाले एनआरआइ व्यक्ति का चेहरा प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से बुरी तरह कट गया। हेलमेट पहनकर एक्टिवा पर रणजीत सिंह अपनी भतीजी नविदर कौर के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार था। अजब वह खरीदारी कर गांव लौटने लगे, तो सरहिद नहर के पुराने पुल पर पतंग की प्लास्टिक डोर रणजीत सिंह के चेहरे पर लिपट गई। रणजीत सिंह ने हेलमेट पहना हुआ था, पर हेलमेट का ग्लास खुला हुआ था। इसी बीच डोर से रणजीत की आंखों के बीच नाक के ऊपर का हिस्सा कट गया। उसे गुरप्रीत सिंह और अमरिदर सिंह ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे आठ टाके लगे। रणजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को उसने वापस इटली लौटना था, लेकिन अब वह यहां गंभीर घायल हो गया है।

chat bot
आपका साथी