गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर एएसआइ सहित दो मुलाजिमों की मौत

घनी धुंध होने के कारण वीरवार देर रात बस स्टाप के पास 12.30 के करीब ड्यूटी से लौट रहे पीएपी की 75 बटालियन के दो पुलिस मुलाजिमों की सड़क हादसे में जहां मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप में घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:41 PM (IST)
गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर एएसआइ सहित दो मुलाजिमों की मौत
गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर एएसआइ सहित दो मुलाजिमों की मौत

संवाद सूत्र, घनौली: घनी धुंध होने के कारण वीरवार देर रात बस स्टाप के पास 12.30 के करीब ड्यूटी से लौट रहे पीएपी की 75 बटालियन के दो पुलिस मुलाजिमों की सड़क हादसे में जहां मौत हो गई ,वहीं एक गंभीर रूप में घायल हो गया। उनकी कार को विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। इससे सेंट्रो कार के परखचे उड़ गए। मरने वालों में एक एएसआइ और एक कांस्टेबल शामिल है। मरने वालों की पहचान एएसआइ जसविदर सिंह मक्खू फिरोजपुर और कांस्टेबल राज कुमार गुरुनानक पुरा मोहल्ला जालंधर के तौर पर हुई है। हादसे के दौरान घायल हुआ गुरदासपुर का रहने वाला बलविदर सिंह पीजीआइ में उपचाराधीन है। मुलाजिम 26 जनवरी के मद्देनजर रूपनगर में ड्यूटी करने आए थे। जब वह घनौली बस स्टाप के पास पहुंचे, तो यह हादसा हो गया। तीनों मुलाजिम सेंट्रो कार (पीबी 08 एल2788) में सवार थे। घनी धुंध के कारण अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने विपरीत दिशा में आकर कार को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार तीनों पुलिस मुलाजिम गंभीर घायल हो गए। उननको हाईवे पुलिस और घनौली पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से सिविल अस्पताल रूपनगर लाया, जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर तीसरे को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। थाना नंगल में ड्यूटी के बाद लौट रहे थे रूपनगर थाना सदर रूपनगर में जालंधर के थाना आदमपुर के गांव दौलतपुर के रहने वाले 75 बटालियन के एएसआइ मेहर चंद ने बयान दिए हैं कि 75 बटालियन के 39 मुलाजिम जिला रूपनगर 26 जनवरी के लिए ड्यूटी पर आए हुए हैं। वीरवार को यूनिट के 17 मुलाजिम थाना नंगल में लगी ड्यूटी के बाद रात 11 बजे वापस आ रहे थे। उसके समेत 17 मुलाजिम मिनी बस (पीबी12क्यू1749) में सवार थे, जबकि एएसआइ बलविदर सिंह, जसविदर सिंह और राज कुमार सेंट्रो कार (पीबी08एएल-2788) में सवार थे। कार को एएसआइ बलविदर सिंह चला रहा था। बस के आगे जा रही कार को गलत साइड से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस पर रूपनगर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर हादसे में दो लोगों की हुई मौत के आरोप में केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी