कौंसिल की बैठक में 1.52 करोड़ के विकास कार्य पास

नंगल नगर कौंसिल की सोमवार को संपन्न हुई बैठक में बहुसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित कर दिया गया। नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी पार्षद मौजूद व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा उपस्थित नहीं थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:39 PM (IST)
कौंसिल की बैठक में 1.52 करोड़ के विकास कार्य पास
कौंसिल की बैठक में 1.52 करोड़ के विकास कार्य पास

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल नगर कौंसिल की सोमवार को संपन्न हुई बैठक में बहुसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित कर दिया गया। नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी पार्षद मौजूद व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा उपस्थित नहीं थे। बैठक के बाद चेयरमैन संजय साहनी ने बताया कि सभी प्रस्तावों को बहुसम्मति से पारित कर दिया गया है। सफाई कर्मचारियों तथा सीवरमैनों को कांट्रैक्ट पर भर्ती करने के संबंध में लाए गए प्रस्ताव को जहां पारित किया गया है, वहीं एडीसी (यूडी) रूपनगर के दफ्तर के लिए कंप्यूटर व फर्नीचर देने के लिए 5.43 लाख रुपए के प्रस्ताव को सहमति प्रदान कर दी गई है। प्रस्ताव नंबर 32 के अंतर्गत 26.25 लाख की लागत से मोजोवाल, शिवालिक एवेन्यू, रेलवे रोड व बरमला में वाटर सप्लाई लाइन बिछाना व निक्कू नंगल मार्ग पर यूपीवीसी से होने वाले कार्य तथा मोजोवाल क्षेत्र में टाउन प्लैनिग के अधीन तैयार किए गए विकास प्रोजेक्ट के रखे 1.21 करोड के प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्थानीय निकाय विभाग चंडीगढ़ के मुख्य चीफ विजिलेंस दफ्तर में आउटसोर्सिंग के माध्यम से ड्राइवर उपलब्ध करवाने के लिए आने वाले 1.66 लाख के खर्चे को परवानगी दे दी गई है। नंगल नगर कौंसिल के टैक्स ब्रांच में एक कंप्यूटर व स्कैनर, प्रिटर उपलब्ध करवाने के लिए रखे गए प्रस्ताव को भी बहुसम्मति से पारित किया जा चुका है। बैठक में नगर कौंसिल की वरिष्ठ उप प्रधान अनीता शर्मा के अलावा कांग्रेस पार्टी के पार्षद सोनिया सैनी, रोजी शर्मा, वीना ऐरी, इंदु बाला, मीनाक्षी बाली, सरोज बाला, रूपा रानी, सरोज, मंजीत कौर मट्टू, विदया सागर, सुनील शर्मा, अशोक पुरी, दीपक नंदा, सुरेंद्र पम्मा तथा भाजपा पार्षद राजेश चौधरी व रणजीत सिंह लक्की भी मौजूद थे। पक्के किए जाएं सफाई सेवक व सीवरमैन: भाजपा भाजपा पार्षद राजेश चौधरी व रंजीत सिंह लक्की ने कहा कि उन्होंने बैठक में यह मुद्दा उठाया कि जब पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने सभी कॉन्ट्रैक्ट व अन्य कर्मचारियों को पक्का करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं, तो ऐसे में नंगल नगर कौंसिल को भी सफाई कर्मचारियों तथा सीवरमैन को कांट्रैक्ट पर करने की बजाय उन्हें पक्का करने का प्रस्ताव पारित कर देना चाहिए। मांग के बावजूद एसडीएम कन्नू गर्ग के समय में नंगल नगर कौंसिल की ओर से खर्चे गए करोड़ों के कार्यों का विवरण भी कौंसिल की बैठक में सार्वजनिक नहीं किया गया है। बैठक में प्रेस मीडिया की नो एंट्री बरकरार--- नंगल नगर कौंसिल की बैठकों में प्रेस मीडिया के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी बरकरार है। सोमवार को हुई बैठक में भी मीडिया कर्मचारियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया है। बता दें कि हाल ही में हुए नंगल नगर कौंसिल के चुनाव में कई पार्षदों ने यह वादा किया था कि वे कौंसिल की पहली बैठक में ही प्रेस मीडिया की एंट्री पर लगी पाबंदी को हटवाकर सिस्टम में पारदर्शिता लाएंगे, पर इस पर हुआ कुछ नहीं। भाजपा आरटीआइ से ले सकती है विवरण: चेयरमैन नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी ने कहा है कि भाजपा की ओर से एसडीएम कन्नू गर्ग के कार्यकाल में हुए कार्यों का विवरण उपलब्ध करवाने के लिए नगर कौंसिल के ईओ को कहा गया है। यदि भाजपा इच्छुक है तो वह आरटीआइ के माध्यम से भी रिकार्ड प्राप्त कर सकती है। प्रेस मीडिया की एंट्री बहाल करने के लिए विचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी