कोरोना के 148 नए केस, 171 ठीक, एक की मौत

जिले में रविवार को कोरोना पाजिटिव के जहां 148 नए केस मिले है वहीं 171 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:31 PM (IST)
कोरोना के 148 नए केस, 171 ठीक, एक की मौत
कोरोना के 148 नए केस, 171 ठीक, एक की मौत

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में रविवार को कोरोना पाजिटिव के जहां 148 नए केस मिले है, वहीं 171 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा एक पीड़ित की जान भी गई है। अब एक्टिव केस की संख्या 1856 व कोरोना से मरने वालों की संख्या 320 हो गई है। वहीं अगर अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो जिले में 10854 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं , जिनमें से 8678 ठीक भी हुए हैं। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि रविवार को रूपनगर में 50, नंगल में 50, आनंदपुर साहिब में 18, मोरिडा में 20 व चमकौर साहिब में 10 केस मिल हैं। इन सभी की आयु मात्र पांच साल से लेकर 78 वर्ष के बीच है। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि अभी तक कुल 207399 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 195238 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1639 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रविवार को भी 794 व्यक्तियों के सैंपल भी लिए गए हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का गंभीरता के साथ पालन करें। मास्क लगाएं व एक- दूसरे से शारीरिक दूरी बनाते हुए दिन में बार- बार हाथों की सफाई करते रहें । अपनी बारी आने पर कोरोना से बचाव वाला टीका जरूर लगवाएं, जोकि पूरी तरह से सुरक्षित है। धार्मिक कार्यक्रम में कोरोना के खत्म होने के लिए की कामना जागरण संवाददाता, नंगल: कोरोना महामारी जल्द खत्म होने की कामना के लिए रविवार को रामपुर सानीं गाव के सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सादे ढंग से आयोजित इस कार्यक्रम में भक्त सीआर मेहर ने प्रभु चरणों में प्रार्थना की कि जल्द विश्व पर मंडरा रही कोरोना आपदा खत्म हो जाए। ध्वजारोहण करने के बाद कंजक पूजन करके प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजक कश्मीर देवी को सम्मानित करते हुए योगाचार्य आरएस राणा व रघुवीर सिंह ने कहा कि मौजूदा हालातों में मानव जीवन इस समय कष्टमय हालातों में गुजर रहा है। ऐसे में धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन अधिक किए जाने चाहिए, ताकि प्रभु सृष्टि पर अपनी कृपा बनाकर महामारी को जल्द खत्म करें। इस मौके पर तरसेम सिंह, जोगिंदर सिंह, रविंद्र बिल्ला, सुभाष, आरएल शर्मा, सीता देवी, गुड्डू, दर्शन देवी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी