उधार लिए 10 लाख , मांगने पर नहीं लौटाए, केस

रूपनगर के थाना सिटी में शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ ठेकेदार को दस लाख का चूना लगाने का मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:47 PM (IST)
उधार लिए 10 लाख , मांगने पर नहीं लौटाए, केस
उधार लिए 10 लाख , मांगने पर नहीं लौटाए, केस

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के थाना सिटी में शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ ठेकेदार को दस लाख का चूना लगाने का मामला दर्ज किया गया है। नीरज चौधरी पुत्र बंसी लाल वासी ज्ञानी जैल सिंह नगर रूपनगर ने बताया कि उसका माम माइनिग का ठेकेदार है। सचिन गुप्ता पुत्र शाम लाल गुप्ता वासी गांधी नगर, जम्मू नाम का व्यक्ति उनके मामा के साथ मुरथल हरियाणा में काम करता है। सचिन गुप्ता ने काफी दिन पहले उससे किसी जरूरी कार्य के लिए दस लाख रुपये यह कहते हुए उधार लिए थे कि वो पंद्रह दिन में सारे पैसे लौटा देगा, जो उसने नहीं लौटाए । इस बारे जांच अधिकारी एएसआइ जरनैल सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। अदालत से भगोड़ा करार युवक गिरफ्तार संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: कीरतपुर साहिब पुलिस ने अदालत से भगोड़े करार दिए गए एक युवक को बुधवार रात गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एचसी संदीप कुमार ने बताया कि बलविदर कुमार उर्फ शम्मा निवासी गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब थाना कीरतपुर साहिब को अदालत ने एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज एक केस में 18 फरवरी को भगोड़ा करार दिया गया था। उसे मंडी कीरतपुर साहिब के पास गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस मामले मे भगोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के पीओ स्टाफ ने पिछले काफी समय से एनडीपीएस मामले में भगोड़े चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बारे जानकारी देते पीओ स्टाफ के इंचार्ज एसआई तरलोचन सिंह ने बताया कि थाना सिटी रूपनगर में 30 अप्रैल 2014 को आरोपित सावन पुत्र स्वर्गीय राजपाल वासी वार्ड नंबर एक इंद्रा कालोनी असंध जिला करनाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी न होने के कारण अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज सुनीता कुमारी शर्मा द्वारा उसे तीन जुलाई 2017 को भगोड़ा करार दे दिया गया था। उन्होंने बताया कि आज इस आरोपित को सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है , जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी