बिरयानी बनाने वाले पर डंडे से किया हमला, गंभीर घायल

नंगल के रेलवे रोड क्षेत्र में सोमवार रात बिरयानी दुकान करने वाले एक दुकानदार पर हमला कर उसे को घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:46 PM (IST)
बिरयानी बनाने वाले पर डंडे से किया हमला, गंभीर घायल
बिरयानी बनाने वाले पर डंडे से किया हमला, गंभीर घायल

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल के रेलवे रोड क्षेत्र में सोमवार रात बिरयानी दुकान करने वाले एक दुकानदार पर हमला कर उसे को घायल कर दिया। सिविल अस्पताल नंगल में उपचाराधीन मोहम्मद कलीम ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के निकट बिरयानी बनाने का काम करता है। सोमवार रात नौ बजे के बाद दो युवकों ने आकर उनसे बिरयानी खरीदी व चले गए। कुछ देर बाद दोबारा आकर केवल बिरयानी की मांग करने लगे। इस दौरान ही एक पगड़ीधारी युवक ने प्लेट को फेंक दिया जिससे दुकान में बैठे एक ग्राहक के साथ झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद वह अपने साथ और लोगों को लेकर आ गया। धमकाते हुए उसने कलीम के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर सभी भाग निकले। उन्होंने बताया कि वह हमला करने वाले युवक को पहचान चुके हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मोहम्मद कलीम के पिता मोहम्मद हनीफ ने बताया कि उन्हें बिरयानी का काम न करने के लिए धमकाया जा रहा है। उनका परिवार दहशत में है। इसलिए जल्द पुलिस प्रशासन उन्हें सुरक्षा प्रदान करे। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग उठाते हुए पीड़ित मोहम्मद कलीम ने कहा कि दुकान पर आकर झगड़ा करने वाले आरोपित ने उसे बंदूक से उड़ाने की धमकी भी दी है। वहीं सिविल अस्पताल के इंचार्ज एसएमओ डा. नरेश ने बताया कि सोमवार रात अस्पताल में उपचार के लिए आए मोहम्मद कलीम के बारे में पुलिस को जानकारी भेज दी गई है। अभी तक सूचना नहीं: एसएचओ

फोटो 30 एनजीएल 12 में है। उधर नंगल थाना के एसएचओ गुरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस थाने में अभी तक अस्पताल से इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है। अस्पताल से सूचना प्राप्त होते ही जांच व कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी