जंगल में मारे मुर्गो की पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डाली, आरोपित गिरफ्तार

ब्लाक चमकौर साहिब के रहने वाले एक व्यक्ति को इंटरनेट मीडिया पर शेखी बघारने के लिए डाली गई पोस्ट काफी महंगी साबित हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:18 PM (IST)
जंगल में मारे मुर्गो की पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डाली, आरोपित गिरफ्तार
जंगल में मारे मुर्गो की पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डाली, आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रूपनगर: ब्लाक चमकौर साहिब के रहने वाले एक व्यक्ति को इंटरनेट मीडिया पर शेखी बघारने के लिए डाली गई पोस्ट काफी महंगी साबित हुई है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हरकत में आए जंगली जीव विभाग ने उसे अपनी गिरफ्त में लेते हुए जंगली जीव सुरक्षा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ब्लाक चमकौर साहिब के गांव दुगरी कोटली के रहने वाले इंद्रजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह ने पिछले दिनों जंगल में शिकार करते हुए जहां जंगली मुर्गे मारे, वहीं इस संबंधी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट भी डाल दी। इसके बाद वायरल हुई पोस्ट जिला जंगली जीव सुरक्षा विभाग तक पहुंच गई, जिसके बाद पूरा विभाग हरकत में आ गया। डीएफओ डा. मोनिका यादव में इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए रेंज अफसर जंगली जीव सुरक्षा मलकीयत सिंह सहित वन गार्ड जगवीर सिंह, ब्लाक अफसर गुरचेत सिंह व ब्लाक अफसर राजीव कुमार को इस मामले की जांच सौंपते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाने के आदेश जारी कर दिए। वन रेंज अफसर मलकीयत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने इंटनरेट मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट संबंधी जांच शुरू की और कड़ियों को जोड़ते हुए आखिर उनकी टीम आरोपित तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि डीएफओ डा. मोनिका यादव के आदेशों पर इंद्रजीत सिंह के खिलाफ जंगली जीव सुरक्षा एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है । डीएफओ डा. मोनिका यादव ने कहा कि जंगल व जंगली जीवों की सुरक्षा विभाग का दायित्व है। अगर कोई इनके साथ छेड़छाड़ करेगा, तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी