पौधे लगा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रूपनगर के साथ लगते गांव गोसलां में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जारी अभियान के तहत गांव के ही 92 वर्ष के बुजुर्ग एवं गांव के गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के मेंबर मोहिदर सिंह ने गुरुघर के आसपास पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 03:43 PM (IST)
पौधे लगा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पौधे लगा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के साथ लगते गांव गोसलां में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जारी अभियान के तहत गांव के ही 92 वर्ष के बुजुर्ग एवं गांव के गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के मेंबर मोहिदर सिंह ने गुरुघर के आसपास पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि गोसलां में सरकारी हाई स्कूल के हिदी शिक्षक कपिल मोहन अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर गत एक सप्ताह से गांव के अंदर पौधारोपण अभियान चलाया है। इसी कड़ी में बुजुर्ग मोहिदर सिंह व गुरुद्वारा साहिब प्रबंध कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरचरण सिंह तथा ज्ञानी सुखविदर सिंह ने भी गुरुद्वारा साहिब परिसर के साथ स्कूल परिसर में छायादार व फलदार पौधे रोपित किए । इस मौके मोहिदर सिंह तथा कपिल मोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दशकों के दौरान मनुष्य द्वारा वृक्षों की अंधाधुंध की गई कटाई ने हमारे पर्यावरण को जहां दूषित बना दिया है, वहीं मानवीय गल्तियों के कारण हवा-पानी दूषित हो गया है। जहरीली खादों के प्रयोग कारण भी धरती का भीतरी पानी व मिट्टी तक जहरीली होती जा रही है, जोकि इस धरती पर सांस लेने वाले हर प्राणी के लिए घातक है। आने वाली पीढि़यों को अगर सुखी व सुरक्षित जीवन देना है, तो आज हर किसी को हरियाली वाले क्षेत्र को बढ़ाने के साथ साथ जंगलों के दायरे को बढ़ाने व पानी के कुदरती स्त्रोतों को बचाने में अपना योगदान देना होगा। लोगों को अपने व अपने बच्चों के जन्मदिन मौके तथा बुजुर्गों की याद में ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने चाहिए , जिनकी बाद में संभाल भी जरूरी है। इस मौके राजिदर सिंह सहित जसबीर सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी