12 को करवाया जाएगा राष्ट्रीय प्राप्ति सर्वेक्षण: राजिदर

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय प्राप्ति सर्वेक्षण को लेकर जिल में 12 नवंबर को सर्वेक्षण करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:25 PM (IST)
12 को करवाया जाएगा राष्ट्रीय प्राप्ति सर्वेक्षण: राजिदर
12 को करवाया जाएगा राष्ट्रीय प्राप्ति सर्वेक्षण: राजिदर

संवाद सहयोगी, रूपनगर: केंद्र सरकार के राष्ट्रीय प्राप्ति सर्वेक्षण को लेकर जिल में 12 नवंबर को सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। सर्वेक्षण में तीसरी कक्ष सहित पांचवीं, आठवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेंगे, जिसको लेकर शिक्षा विभाग शिक्षकों की तैयारी करवा रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झल्लियां कलां में ब्लाक सलोरा के समाजिक शिक्षा के शिक्षकों का विशेष सेमिनार करवाया गया। इस मौके बीएम सीमा देवी तथा ब्लाक के नोडल अफसर राजिदर सिंह ने शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें डीजीएससी की हिदायतों के अनुसार स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने एवं बेहतर बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारा राज्य पूरे देश अंदर पहले स्थान पर रहा है, हमें उसी मुकाम को इस बार भी हासिल करना है। इसलिए शिक्षक विद्यार्थियों को अधिक से अधिक एनएएस की तैयारी करवाएं, ताकि पंजाब शिक्षा प्रणाली देश अंदर दोबारा पहला स्थान हासिल कर सके। इस मौके उन्होंने शिक्षकों के पूछे सवालों के जवाब भी दिए।

chat bot
आपका साथी