रेलवे स्टेशन का निखरा रंग- रूप, लगाए नए बैंच

नार्दन रेलवे की अंबाला डिवीजन के अंतर्गत पड़ते सरहिद सेक्शन की जांच करने आ रहे नार्दन रेलवे के जीएम आशुतोष गगल के दौरे को लेकर रेलवे का सारा स्टाफ सारे सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त बनाने में लगा हुआ है ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:35 PM (IST)
रेलवे स्टेशन का निखरा रंग- रूप, लगाए नए बैंच
रेलवे स्टेशन का निखरा रंग- रूप, लगाए नए बैंच

संवाद सहयोगी, रूपनगर: नार्दन रेलवे की अंबाला डिवीजन के अंतर्गत पड़ते सरहिद सेक्शन की जांच करने आ रहे नार्दन रेलवे के जीएम आशुतोष गगल के दौरे को लेकर रेलवे का सारा स्टाफ सारे सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त बनाने में लगा हुआ है । स्टेशन परिसर में स्थापित किया गया तिरंगा केवल रेलवे स्टेशन की ही नहीं बल्कि पूरे रूपनगर की शान को बढ़ाने लगा है। यहां पर लगाया सौ फीट ऊंचा तिरंगा परिसर की शान को बढ़ा रहा है। पहले जीएम पांच फरवरी को आने वाले थे, लेकिन बजट की व्यस्तताओं व किसान आंदोलन के कारण उनका दौरा टल गया। अब वह पांच मार्च को यहां का दौरान करेंगे। उनके दौरे को लेकर सारे स्टेशन को रंग रोगन करवाने का जारी कार्य जहां पूरा हो चुका है, वहीं प्लेटफार्म की शेड भी नई डाली जा चुकी हैं। स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर आम लोगों की सुविधा एवं जानकारी के लिए नए सूचना वाले बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। स्टेशन सुपरिटेंडेंट के दफ्तर से लेकर स्टेशन के कंट्रोल रूम, प्रतीक्षाल्य व शौचालय तक को नया रूप दिया गया है। स्टेशन के सभी दफ्तरों में जहां नया फर्नीचर लगाया जा चुका है, वहीं प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए बैंच भी लगाए हैं। जगह जगह डस्टबिन लगाए गए हैं, ताकि गंदगी को रोका जा सके। नए प्लेटफार्म के निर्माण की बात करें , तो लगभग आठ सौ मीटर लंबाई वाले नए प्लेटफार्म का निर्माण लगभग डेढ़ माह पहले शुरू किया गया था। इसका तीस फीसद काम पूरा हो गया है। गौर हो कि रूपनगर का रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के जमाने में 1927 में बना था।

chat bot
आपका साथी