चाइना डोर की बिक्री के खिलाफ एकजुट हुए नौजवान

जानलेवा व पक्षियों को नुकसान पहुंचाने वाली चाइना डोर के विरुद्ध युवा एकजुट हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 10:51 PM (IST)
चाइना डोर की बिक्री के खिलाफ एकजुट हुए नौजवान
चाइना डोर की बिक्री के खिलाफ एकजुट हुए नौजवान

जागरण संवाददाता, नंगल

जानलेवा व पक्षियों को नुकसान पहुंचाने वाली चाइना डोर के विरुद्ध युवा एकजुट हो गए हैं। कांगड़ा मैदान में एकत्र हुए युवाओं व बच्चों ने तय किया है कि वे चाइना डोर का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की कि जल्द चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करे, क्योंकि नजदीक आ रहे बसंत पंचमीं के मद़्देनजर बाजारों में इसकी खूब बिक्री होगी। नवयुवकों में शामिल लाडी घई, दलविंदर, शिवम, सौरव, रोहित, हैप्पी, दीपू, साहिल, प्रवीन कुमार, यतिन, मोहित कुमार, मंदीप कुमार व बबलू कुमार आदि ने कहा कि चाइना डोर से विगत में कई लोग जख्मी हो चुके हैं। इसके अलावा पक्षी भी इसमें फंसकर जख्मी होकर दम तोड़ चुके हैं। ऐसे में प्रशासन को सख्ती से चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी