स्टाक खत्म, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान रुका

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान सोमवार को अनिश्चित समय के लिए रुक गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:33 PM (IST)
स्टाक खत्म, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान रुका
स्टाक खत्म, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान रुका

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान सोमवार को अनिश्चित समय के लिए रुक गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की सप्लाई न आने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। जिले में वैक्सीनेशन की 700 डोज रविवार को स्टाक में थी, जो सोमवार को लोगों को लगा दी गई। अब स्वास्थ्य विभाग नई सप्लाई के आने के इंतजार में है। सोमवार को ओपीडी बिल्डिंग के पीछे बने नए ब्लाक में वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर दोपहर को ताला लटक रहा था। वहीं पहली मंजिल पर बने मेडिकल वार्ड के स्टाफ ने पूछने पर बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। सोमवार को 70 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जो स्टाक में थी। अब स्टाक खत्म हो गया है। वहीं सिविल सर्जन डा.दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि जिले में अभी तक 49724 को पहली व 7175 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। सोमवार को 25 केंद्रों में वैक्सीनेशन की गई। स्टाक आने के साथ दोबारा लोगों को कहा जाएगा कि वे वैक्सीनेशन करवा लें।

रेडक्रास सोसाटी को दी एक लाख की आर्थिक सहायता

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर की डा. मनिदर कौर तथा एडवोकेट कुलतार सिंह ने जिला रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये का चेक डीसी सोनाली गिरी को सौंपा। इस मौके डीसी ने डा. मनिदर कौर तथा एडवोकेट कुलतार सिंह का आभार व्यक्त किया । गौर हो कि पिछले साल जब कोरोना ने दस्तक दी थी, उस समय भी डा. मनिदर कौर तथा कुलतार सिंह ने जिला रेडक्रास सोसायटी को एक लाख का चेक भेंट किया था। इसके अलावा उन्होंने पांच हजार टुथ पेस्ट, पांच हजार दांतों के ब्रश, पांच हजार साबुन, तीन सौ कैप्सूल, तीन सौ अश्वगंधा कैप्सूल तथा एक हजार हैंडवाशर भी रेडक्रास सोसायटी को भेंट किए थे।

chat bot
आपका साथी