एनएचएम कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी

सेहत विभाग के एनएचएम कर्मियों की हड़ताल बुधवार को नौवें दिन में दाखिल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 04:17 PM (IST)
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सेहत विभाग के एनएचएम कर्मियों की हड़ताल बुधवार को नौवें दिन में दाखिल हो गई। इस हड़ताल से सिविल में सेहत सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। लखवीर सिंह ने हड़ताल के नौवें दिन कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए रेगुलर एक्ट में सेहत विभाग के एनएचएम कर्मियों को शामिल न कर सरकार ने हमारे साथ मजाक किया है, जबकि एनएचएम कर्मी पिछले कई सालों से योग्य प्रणाली द्वारा भर्ती होने के उपरांत बहुत ही कम वेतन पर रेगुलर कर्मचारियों के बराबर काम कर रहे हैं। चरणजीत कौर ने बताया कि बेशक पिछले दिनों सेहत मंत्री पंजाब के साथ पैनल बैठक हुई है और उनके द्वारा भरोसा दिया गया है कि सरकार ने एनएचएम मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी है और फाइल प्रोसेस में चल रही है, जब तक सरकार द्वारा इस संबंधी मुलाजिमों की मांगों को लिखित और अमली जामानहीं पहनाया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

जिला प्रधान मोहन सिंह ने कहा कि 16 सालों से कम वेतन पर काम करवाकर पंजाब सरकार हमारा आर्थिक और मानसिक शोषण करती आ रही हैं। स्टेट कमेटी पंजाब के आह्वान अनुसार 30 नवंबर को पंजाब स्तरीय रैली की जाएगी। इस मौके पर डा. सुमित शर्मा, सुखविदर कौर, सुरजीत सिंह, नेहा सैनी, मनजिदर सिंह, रमनदीप सिंह, खुशहाल सिंह, परविदर सिंह, महिदरपाल सिंह, कुलदीप कौर, प्रियंका, सैमसन और जतिदर कुमार और समूह काडरों के स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी