एनएचएम कर्मी कल करेंगे राज्य स्तरीय रैली: भुल्लर

ेहत विभाग पंजाब अधीन कांट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए सरकार ने कोई ठोस पालिसी तैयार नहीं की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:07 PM (IST)
एनएचएम कर्मी कल करेंगे राज्य स्तरीय रैली: भुल्लर
एनएचएम कर्मी कल करेंगे राज्य स्तरीय रैली: भुल्लर

जागरण संवाददाता, रूपनगर : सेहत विभाग पंजाब अधीन कांट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए सरकार ने कोई ठोस पालिसी तैयार नहीं की है। इस कारण उनको बहुत ही कम वेतन मिल रहा है। एनएचएम इंप्लाइज यूनियन पंजाब के प्रधान गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि इसके रोष में एनएचएम के समूह कर्मचारी कल खरड़ में प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे। इसमें एनएचएम अधीन काम करते दफ्तरी कर्मचारी, मेडिकल अफसर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्सें, सीएचओ, एएनएमआशा वर्करों और अन्य स्टाफ सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने दिन- रात काम किया है। इसलिए पंजाब सरकार को इन कर्मचारियों को तुरंत विभाग में रेगुलर करना चाहिए। सरकार इनको रेगुलर करने से टालमटोल कर रही है, जिस कारण समूह कर्मचारियों में रोष है।

chat bot
आपका साथी