एनएफएल ने पहली तिमाही में की उर्वरकों की रिकार्ड बिक्री

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में 12.85 लाख मैट्रिक टन उर्वरकों की अब तक की सर्वोत्तम बिक्री दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 04:51 PM (IST)
एनएफएल ने पहली तिमाही में की उर्वरकों की रिकार्ड बिक्री
एनएफएल ने पहली तिमाही में की उर्वरकों की रिकार्ड बिक्री

जागरण संवाददाता, नंगल : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में 12.85 लाख मैट्रिक टन उर्वरकों की अब तक की सर्वोत्तम बिक्री दर्ज की है। कंपनी के स्थानीय जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह बिक्री पिछले वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में अर्जित की गई 10.57 लाख मीट्रिक टन की बिक्त्री से 21.5 प्रतिशत अधिक है।

तिमाही में यूरिया की बिक्री में वृद्धि के साथ-साथ फास्फेटिक और पोटेशिक उर्वरकों की बिक्री में 13 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने जून 2020 में 5.30 लाख मीट्रिक टन बिक्री की है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4.59 लाख मीट्रिक टन की बिक्री से 15.5 प्रतिशत अधिक है।

chat bot
आपका साथी