एनएफएल ने प्राप्त किए सात पीआरसीआइ पुरस्कार

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने जनसंपर्क एवं कारपोरेट संचार के क्षेत्र में पब्लिक रिलेशंस काउंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआई) की ओर से 18 सितंबर को गोवा में आयोजित समारोह में सात पुरस्कार प्राप्त किए गए हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:02 PM (IST)
एनएफएल ने प्राप्त किए सात पीआरसीआइ पुरस्कार
एनएफएल ने प्राप्त किए सात पीआरसीआइ पुरस्कार

जागरण संवाददाता, नंगल: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने जनसंपर्क एवं कारपोरेट संचार के क्षेत्र में पब्लिक रिलेशंस काउंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआई) की ओर से 18 सितंबर को गोवा में आयोजित समारोह में सात पुरस्कार प्राप्त किए गए हैं । कारपोरेट संचार विभाग के अनुसार एनएफएल द्वारा यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में कोविड प्रबंधन, वार्षिक रिपोर्ट, हाउस जर्नल, कला के प्रचार, सरकारी संचार फिल्मों आदि के लिए प्राप्त किए गए हैं। व्यक्तिगत श्रेणी में बीवी विट्ठल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधन प्रोफेशनल का पुरस्कार प्राप्त किया और संजीव रणदेव, उप महाप्रबंधक ने कम्युनिकेटर आफ द ईयर अवार्ड - कारपोरेट ब्रांडिग प्राप्त किया । एनएफएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निरलेप सिंह राय ने इस उपलब्धि के लिए पूरी कारपोरेट संचार टीम को बधाई देते हुए कंपनी के संचार उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए टीम की सराहना भी की ।

chat bot
आपका साथी