एनएफएल ने 'रोशनी' योजना के तहत पांच गांवों में बाटी 115 सोलर लाइटें

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई ने सीएसआर रोशनी योजना के तहत ग्रामीण इलाके में लोहड़ी पर सोलर लाइट्स वितरित कीं ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:59 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:59 AM (IST)
एनएफएल ने 'रोशनी' योजना के तहत पांच गांवों में बाटी 115 सोलर लाइटें
एनएफएल ने 'रोशनी' योजना के तहत पांच गांवों में बाटी 115 सोलर लाइटें

जागरण संवाददाता, नंगल: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई ने सीएसआर 'रोशनी' योजना के तहत ग्रामीण इलाके में लोहड़ी पर सोलर लाइट्स वितरित कीं । कंपनी के कारपोरेट संचार विभाग के अनुसार अमजारा, मोजोवाल, रायपुर अप्पर, जोहल, पंजाब और हिमाचल के जिला बिलासपुर के गांव तरसूह में 325 सोलर लाइटों के वितरण के दूसरे चरण में 115 सोलर लाइटें बांटी गई। एनएफएल नंगल के महाप्रबंधक राकेश कुमार मडकन ने इसी कड़ी में मजारा में लगाई गई 20 सोलर लाइटों का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि कंपनी पिछले 10 वषरें से लगातार सीएसआर के तहत समाजसेवी कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में भी समाजसेवा के प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर गांव मजारा के सरपंच गुरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, मलकीत सिंह के अलावा पंचायत सदस्यों ने गाव पहुंचने पर अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कंपनी के महाप्रबंधक एसके श्रीवास्ताव, उपमहाप्रबंधक आईपी सिंह सहित एमएन गोयल, गुरिंदरजीत कौर, डीएस तोमर, राजेश वासुदेव, अनुज सिन्हा, परवीन खोसला व हरिंदर सिंह आदि भी मौजूद थे। ओटीएस योजना से उद्यमियों को मिलेगी राहत: ढिल्लों संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब सरकार ने कोरोना संकट का दंश झेल रहे पंजाब के उद्यमी वर्ग को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से बीते दिनों ओटीएस योजना लांच की है। सहायक राज्य कर कमिश्नर प्रदीप कौर ढिल्लों ने बताया कि ओटीएस योजना के माध्यम से उद्यमियों के असेसमेंट किए गए केसों में राहत देने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि कोरोना संकट के चलते छोटे व मध्यम वर्ग के उद्यमियों के कामकाज पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इससे उन्हें राहत देने के लिए कैप्टन सरकार ने व्यापारियों को टैक्स के असेसमेंट केस के एरियर से राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना की घोषणा की है। इससे उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी