श्री नयना देवी के दर श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नयना देवी के दरबार में हर वर्ष की तरह भी नव वर्ष को जारी मेले में संगत का आना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 08:40 PM (IST)
श्री नयना देवी के दर श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
श्री नयना देवी के दर श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नयना देवी के दरबार में हर वर्ष की तरह भी नव वर्ष को जारी मेले में संगत का आना जारी है। वीरवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालओं ने मां दर माथा टेका । न्यास अधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि मेले में 300 सुरक्षा कर्मचारियों को नयना देवी में चप्पे चप्पे पर तैनात किया है। क्षेत्र को नौ सेक्टरों में विभाजित किया है। न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष हुस्न चंद चौधरी मेला अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर न्यास ने जगह -जगह पर स्क्रीनिग एवं सैनिटाइजर लगाए हुए है। बिना मास्क वाले श्रद्धालुओं का या स्थानीय लोगों का चालान किया जा रहा है। मंदिर के अंदर कड़ाह प्रसाद व नारियल ले जाने पर पाबंदी लगाई है। इस बार न्यास श्रद्धालुओं को पैकिग भोजन लंगरों में उपलब्ध करवा रहा है। जिन श्रद्धालुओं ने लंगर लगाने की अनुमति मांगी है, उन्हें भी पैकिग भोजन देने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पांच जगहों पर स्वास्थ्य केंद्र बनाए हैं। आज नए साल के मौके पर मां के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे प्रबंध किए है। रज्जू मार्ग सुबह आठ से शाम के छह बजे तक खुल रहेगा व यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था यथावत रहेगी। नव वर्ष के लिए सजे गुरुघर, होटलों में कोई खास कार्यक्रम नहीं संवाद सहयोगी, रूपनगर: नव वर्ष 2021 के आगमन का स्वागत करने के लिए शहर के गुरु घरों में जहां खूब सजावट की गई है, वहीं पिछले साल की तरह इस साल मंदिरों में नव वर्ष को लेकर कोई खास सजावट आदि नहीं की गई है। इसके अलावा शहर के होटलों की अगर बात करें, तो कोरोना के डर के यहां पर भी नव वर्ष के आयोजन को लेकर पहले की तरह कोई विशेष प्रोग्राम नहीं हो रहा। उधर गुरुद्वारों की अगर बात करें तो गुाुद्वारा श्री भट्ठा साहिब सहित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, गुरुद्वारा कलगीधर टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा हेड दरबार टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा सतनाम सिंह जी, गुरुद्वारा रविदास जी तथा गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह सोलखियां में आज कीर्तन समागम से नव वर्ष का स्वागत किया जाना है। कीर्तन दरबार हर गुरुघरो में सुबह दस बजे से शुरू हो जाएंगे। आनंदपुर साहिब के तख्त श्री केसगढ़ साहिब में वीरवार सुबह से ही सजदा करने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इसी प्रकार विरासत ए खालसा में भी पर्यटकों एवं संगतों की भीड़ में बुधवार के मुकाबले 10 फीसद इजाफा हुआ है । आज नव वर्ष के मौके पर स्टाफ व अधिकारियों ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। राणा केपी कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे नव वर्ष उधर आनंदपुर साहिब के विधायक एवं पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने भी लोगों को नव वर्ष की बधाई दी है। वह आज भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद हलके का चक्कर लगाते हुए वर्करों व आम लोगों से भेंट करते हुए नए साल को मनाएंगे। इसी प्रकार रूपनगर से आप विधायक अमरजीत सिंह संदोआ नव वर्ष गुरुघरों में व मंदिरों में माथा टेकने के बाद अपने वर्करों के साथ भेंट करते हुए मनाएंगे।

chat bot
आपका साथी