गेहूं के बीज की नई किस्म का वितरण शुरू

आनंदपुर साहिब खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग ने किसानों के लिए गेहूं के बीज की नई किस्म का वितरण शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
गेहूं के बीज की नई किस्म का वितरण शुरू
गेहूं के बीज की नई किस्म का वितरण शुरू

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग ने किसानों के लिए गेहूं के बीज की नई किस्म का वितरण शुरू कर दिया है। आनंदपुर साहिब में विभाग के दफ्तर से किसानों को पंजाब एग्रो और पनसीड से गेहूं के बीज की सुधरी हुई किस्म उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ ही किसानों को पराली और अवशेष के योग्य निपटारे के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। खेतीबाड़ी दफ्तर ब्लाक आनंदपुर साहिब में पी बीज डब्ल्यू 677, पी बीज डब्ल्यू जेड एन -1, एचडी 3086, पी बीज डब्ल्यू 343, एचडी 2967 गेहूं की नई किस्म का बीज पंजाब एग्रो और पनसीड से लेकर उपलब्ध करवाया जा रहा है। यहां आयोजित बैठक के दौरान ब्लाक टेक्नोलाजी मैनेजर वरिदर सिंह ने बताया कि मुख्य कृषि अफसर डॉ. अवतार सिंह और कृषि अफसर सतवंत सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार दफ्तर में आने वाले किसानों को धान की कटाई एसएमएस युक्त कंबाइन के साथ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा कम खादों और कीटनाशक का प्रयोग भी कम करने की सलाह दी जा रही है। इस मौके पर जमींदार खुशपाल सिंह अंगमपुर, महिदर सिंह माणकूमाजरा, वशिगटन सिंह समीरोवाल, अर्जुन सिंह, राम कुमार, राज कुमार व जगीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी