थमा विवाद, वार्ड नंबर 16 मेंटाइलें लगाने का काम शुरू

शहर के वार्ड नंबर 16 में मंगलवार को बंद हुआ इंटरलाक टाइलें लगाने का काम बुधवार को दोबारा शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:26 PM (IST)
थमा विवाद, वार्ड नंबर 16 मेंटाइलें लगाने का काम शुरू
थमा विवाद, वार्ड नंबर 16 मेंटाइलें लगाने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, रूपनगर: शहर के वार्ड नंबर 16 में मंगलवार को बंद हुआ इंटरलाक टाइलें लगाने का काम बुधवार को दोबारा शुरू हो गया है। पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों और नगर कौंसिल प्रधान संजय वर्मा ने शामपुरा हवेली रोड पर इंटरलाक टाइलें लगाने का काम शुरू करवा दिया है। इसके अलावा उन्होंने सन एंक्लेव की सड़क पर प्रीमिक्स डालने का काम भी शुरू करवाया। इस मौके संजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार को शामपुरा हवेली रोड पर टाइलें लगाने का काम चेक किया था, जिनकीक्वालिटी सही नहीं थी। बुधवार को बढि़या क्वालिटी की इंटरलाक टाइलों के साथ सड़क का काम शुरू करवाया गया है। इससे यह सड़क लंबे समय तक चलेगी और लोगों को सुविधा मिलेगी।

वहीं वार्ड के पार्षद सरबजीत सिंह सैनी ने बरिदर सिंह ढिल्लों और नगर कौंसिल प्रधान संजय वर्मा का विकास कार्य शुरू करवाने पर धन्यवाद किया। इस मौके पार्षद सरबजीत सिंह सैनी ने बताया कि शामपुर रोड हवेली रोड की सड़क लंबे समय से बनने को रहती थी, जिस पर आज 17 लाख रुपए के टेंडर के साथ इंटरलाक टाइलें लगाने का काम शुरू किया गया है और सन एंक्लेव की सड़क बनाने के लिए 13 लाख रुपए का टेंडर हुआ है। इस मौके पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए कांग्रेस सरकार वचनबद्ध है और रूपनगर शहर की अन्य सड़कों का भी विकास कार्य करवाया जाएगा। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस प्रधान जरनैल सिंह काबड़वाल, रोपड़ प्रापर्टी और बिल्डर्स के एमडी बघेल सिंह, पार्षद चरनजीत सिंह चन्नी, सुखदेव सिंह थर्मल प्लांट, जगतार सिंह सैनी, हवेली के सरपंच सुरजीत सिंह, मीत सैनी हवेली, अमरजीत सिंह जौहरी, अवतार सिंह, जगपाल जोकी, कुलविदर सिंह व जसबीर सिह सहित सन एंक्लेव वेलफेयर कमेटी के मेंबर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी