गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में पांच करोड़ से बनेगी 40 कमरों की सराय

तख्त श्री केसगढ़ साहिब या नौलखा बाग कीरतपुर साहिब मे से उपयुक्त जगह देखकर मेडिकल स्टोर खोला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:44 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:44 PM (IST)
गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में पांच करोड़ से बनेगी 40 कमरों की सराय
गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में पांच करोड़ से बनेगी 40 कमरों की सराय

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: तख्त श्री केसगढ़ साहिब या नौलखा बाग कीरतपुर साहिब मे से उपयुक्त जगह देखकर मेडिकल स्टोर खोला जाएगा। यह बातें एसजीपीसी प्रधान जगीर कौर ने गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब के सहयोग से निर्माण किए जा रहे 40 कमरों की सराय का नींव पत्थर रखने के बाद कहीं। बीबी जागीर कौर ने बताया कि गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में संगत की बहुत आमद होती है, इसलिए संगत की सुविधा के लिए मुख्य सेवक बाबा सुच्चा सिंह को नई सराय के निर्माण की कार सेवा सौंपी गई है। सराय पर तकरीबन पांच करोड़ रुपये खर्च आएगा। इसके अलावा गुरुद्वारा शीश महल साहिब के सुंदरीकरण और इसके साथ ही नया दीवान हाल बनाने की सेवा भी कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब को सौंपी गई है। इस दो करोड़ रुपये खर्च आएगा। इस दौरान उनके साथ तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, अजमेर सिंह खेड़ा एग्जिक्यूटिव मेंबर, भाई अमरजीत सिंह चावला एसजीपीसी मेंबर, बाबा सुच्चा सिंह, बाबा सतनाम सिंह व बाबा प्रेम सिंह भल्लड़ी भी मौजूद थे।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि गुरुद्वारा पतालपुरी साहिब के सुंदरीकरण का भी मास्टर प्लान तैयार करने की मैनेजर को हिदायत दी गई है।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रधान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके फतेहगढ़ साहिब फेरी दौरान संगत को गुरुद्वारा साहिब में करीब 40 मिनट तक माथा टेकने से रोक दिया गया, जोकि काफी निदनीय है। इस मौके पर डा. दलजीत सिंह भिडर, परमजीत सिंह एक्सईएनन, सुखजिदर सिंह एसडीओ, मलकीत सिंह मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब एडवोकेट हरदेव सिंह उप मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब, बाबा प्रेम सिंह भल्लड़ी, बीबी कुलविदर कौर जिला प्रधान स्त्री अकाली दल रूपनगर, सुखजीत सिंह मिट्ठू, सुरिदर सिंह भिदर, विजय बजाज, उप मैनेजर बलविदर सिंह, उप मैनेजर अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह टीना, एमसी तेजवीर सिंह जागीरदार, सुखदेव सिंह पोलू, गगनदीप सिंह भारज व डा. खुशहाल सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी