गांव भक्कूमाजरा में नया पार्क बनाने की शुरुआत की

गांव भक्कूमाजरा में विकास दसवंध वेलफेयर कमेटी गांव वासियों और ग्राम पंचायत के सहयोग से बनने वाले पार्क के निर्माण कार्य की शुरुआत बाबा जगमोहन सिंह ने की ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:38 PM (IST)
गांव भक्कूमाजरा में नया पार्क बनाने की शुरुआत की
गांव भक्कूमाजरा में नया पार्क बनाने की शुरुआत की

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: गांव भक्कूमाजरा में विकास दसवंध वेलफेयर कमेटी, गांव वासियों और ग्राम पंचायत के सहयोग से बनने वाले पार्क के निर्माण कार्य की शुरुआत बाबा जगमोहन सिंह ने की । इसका उद्घाटन रिटायर फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राजिदर सिंह ने किया। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवी और कमेटी के सरपरस्त गुरदीप सिंह राजी ने बताया कि इस पार्क का निर्माण गांववासी अपने स्तर पर करवा रह हैं। पाक में घूमने के लिए ट्रैक व झूले लगाए जा रहे हैं। इनका काम जल्द ही मुकम्मल कर लिया जाएगा। इस मौके पर सरपंच अजमेर सिंह ननूआ, ध्यान सिंह, मलकीत सिंह प्रधान, पंच कुलजीत सिंह, पंच अमरिदर सिंह, हरी ओम पंच, जगतार सिंह पंच, डा. हरिदर सिंह, तेजपाल सिंह, दविदर सिंह, हरदीप सिंह व अमरीक सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी