साढ़े नौ लाख से बनी लालाइब्रेरी का मंत्री चन्नी ने किया उद्घाटन

रूपनगर गांव गोसलां के सरकारी हाई स्कूल में बनकर तैयार हुए नई लाइब्रेरी का उद्घाटन तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक सिखलाई मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:09 AM (IST)
साढ़े नौ लाख से बनी लालाइब्रेरी का मंत्री चन्नी ने किया उद्घाटन
साढ़े नौ लाख से बनी लालाइब्रेरी का मंत्री चन्नी ने किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव गोसलां के सरकारी हाई स्कूल में बनकर तैयार हुए नई लाइब्रेरी का उद्घाटन तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक सिखलाई मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया। उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी राज कुमार खोसला विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री चरण जीत सिंह चन्नी का स्कूल स्टाफ एवं गांव के गणमान्यों ने स्वागत कर उन्हें सम्मान चिन्ह भेंट किया। कैबिनेट मंत्री ने साढ़े नौ लाख की लागत से बनकर तैयार हुई लाइब्रेरी के लिए स्कूल प्रबंधकों को बधाई दी। इस मौके चन्नी ने कहा कि लाइब्रेरी ज्ञान का एक ऐसा केंद्र है, जो इसका हिस्सा बनने वाले को अंधेरे से प्रकाश की तरफ लेकर जाती है। हर विद्यार्थी व अन्य व्यक्तियों को लाइब्रेरी के साथ जुड़ना चाहिए व ज्ञानवान बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने स्कूल की बेहतरी के लिए व स्कूल के विकास के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट देने का एलान किया। इस मौके पर ब्लाक समिति चेयरमैन रूपिदर सिंह राजू सहित जिला उप शिक्षा अफसर सुरिदर पाल सिंह, सरपंच अमृतपाल सिंह खाबड़ा, सरपंच हरमनजीत सिंह सिहोमाजरा, जसबीर सिंह पीए, मेजर सिंह, अवतार सिंह पंच, सर्बजीत सिंह पंच व अमरजीत सिंह गोसलां भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी