73 लाख से बनी अनाज मंडी किसानों के सुपुर्द का किया उदघाटन

पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने शुक्रवार को नंगल अबियाणा में 73 लाख की लागत के साथ तीन एकड़ में बनी नई अनाज मंडी का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 03:14 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 03:14 PM (IST)
73 लाख से बनी अनाज मंडी किसानों के सुपुर्द का किया उदघाटन
73 लाख से बनी अनाज मंडी किसानों के सुपुर्द का किया उदघाटन

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने शुक्रवार को नंगल अबियाणा में 73 लाख की लागत के साथ तीन एकड़ में बनी नई अनाज मंडी का उद्घाटन किया। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। सरकार किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मंडीकरण की मजबूती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों को उनके घर के पास अपनी फसल बेचने की सुविधा दी गई है। जल्दी ही इस अनाज मंडी में एक शेड का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने आढ़तियों और किसानों के बीच रिश्तो का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की इस भाईचारक साझ को तोड़ने का प्रयास निदनीय है। पंजाब सरकार ने पहले ही किसानों के लिए केंद्र के पास किए तीनों कानून रद कर दिए हैं। राणा केपी सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां पंजाब सरकार ने किसानों की फसल खरीदने के लिए व्यापक योजना बनाई है, वहीं किसानों को आज से मंडियों में फसल लेकर आने के लिए कहा है। यह सब किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है। इसमें मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाकर रखना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि शामिल है। इस मौके चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट रूपनगर सुखविदर सिंह विस्की, मार्केट कमेटी चेयरमैन हरबंस लाल मैहंदली, अमनदीप अबियाणा, मास्टर जगन्नाथ भंडारी, बाबू कशमीरी लाल मैंबर ब्लाक समिति, सुरिदर सिंह हरीपुर प्रधान जिला यूथ कांग्रेस रूपनगर, अमिदर सिंह अबियाणा व मनिदर वर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी