नंगल में सुधरेंगे किसान मंडी के हालात, मिलेंगी जरूरी सुविधाएं

शहर में लंबे समय से लगने वाली किसान मंडी में व्याप्त असुविधाओं को दूर करने के मद्देनजर बुधवार को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने खुद मंडी का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:41 PM (IST)
नंगल में सुधरेंगे किसान मंडी के हालात, मिलेंगी जरूरी सुविधाएं
नंगल में सुधरेंगे किसान मंडी के हालात, मिलेंगी जरूरी सुविधाएं

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर में लंबे समय से लगने वाली किसान मंडी में व्याप्त असुविधाओं को दूर करने के मद्देनजर बुधवार को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने खुद मंडी का दौरा किया। नंगल डैम के निकट लगने वाली मंडी में जल्द सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश उन्होंने नगर कौंसिल प्रबंधन को भी जारी किए। बता दें कि यहा मंडी में लंबे समय से ऊबड़- खाबड़ जगह व बेशुमार गंदगी के बीच जहा किसान अपनी सब्जिया बेचने के लिए परेशानी झेल रहे हैं, वहीं शहर वासी भी यहा कई बार भीड़ व अव्यवस्था के कारण छीना झपटी जैसी आपराधिक वारदातों का शिकार हो चुके हैं। कई सालों से बरकरार समस्याओं के समाधान के मद्देनजर मंडी का दौरा किए जाने के बाद स्पीकर राणा केपी सिंह ने बताया कि यहा जल्द जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। किसानों व शहर वासियों को काफी मुश्किल पेश आ रही है। ऐसे में जगह का उचित बंदोबस्त करने के साथ ही बिजली व पानी जैसी सुविधाएं भी किसानों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए नगर कौंसिल नंगल के प्रबंधन को आदेश जारी किए हैं। इस मौके पर उनके साथ नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी, ईओ मनजिंदर सिंह, म्यूनिसिपल इंजीनियर युद्धवीर सिंह, राकेश नैय्यर के अलावा गांवों के किसान भी मौजूद थे। चंदा एकत्रित नहीं करता शिव मंदिर सस्कौर डेरा महादेव संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: शिव मंदिर सस्कौर डेरा महादेव श्री महंत बाबा उम्मेद गिरी जी महाराज ने कहा कि उन्होंने सदा ही धार्मिक मर्यादा के तहत जन कल्याण की कामना के लिए कार्य किए हैं। आज तक किसी भी सियासी दल से कोई फायदा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सत्कार करते हैं। हमारे पास जो कोई भी आता है, हम उसकी धार्मिक मान्यताओं के तहत अरदास ईश्वर से करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें हाल ही में पता चला है कि कुछ लोग डेरा महादेव सस्कौर और लखन के नाम से गोविद गांवों में चंदा एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी व्यक्ति चंदा नहीं जुटाता। इसलिए संगत भी ऐसे लोगों को कोई भी चंदा न दे।

chat bot
आपका साथी