2.89 लाख ने लगवाई पहली डोज

जिले में 2.89 लाख आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 10:11 PM (IST)
2.89 लाख ने लगवाई पहली डोज
2.89 लाख ने लगवाई पहली डोज

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में 2.89 लाख आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में छह लाख 84 हजार 627 आबादी है और इसमें से दो लाख 89 हजार 763 लोग अब तक पहली डोज लगवा चुके हैं। 70 हजार 798 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवा ली है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर का डर अब लोगों को सताने लगा है। फिलहाल कोरोना संक्रमण के नाममात्र केस सामने आ रहे हैं और लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी अपना रवैया बदल लिया है। अब लोग मास्क कम पहनने लगे हैं और शारीरिक दूरी भी नहीं अपना रहे।

कुल आबादी 6,84,627

ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी 506820

शहरी क्षेत्रों में आबादी 1,77,807

पुरुष 3,56,485

महिलाएं 3,27,142

कुल परिवार 1,35,635

ग्रामीण क्षेत्रों में 97827

शहरी क्षेत्रों में 37808 जून - जुलाई में इतनी वैक्सीनेशन हुई जून माह के अंत में वैक्सीनेशन ने जोर पकड़ना शुरू किया था। पहले लोग वैक्सीनेशन को लेकर असमंजस में थे और अफवाहों का खूब बोलबाला था। 19 जून को जिले में एक लाख 32 हजार 110 लोगों को ही पहली डोज लगी थी।, जबकि 14613 लोगों ने दूसरी डोज लग चुकी थी। सात जुलाई तक एक लाख 87 हजार 821 लोगों ने पहली डोज लगवा ली थी, जबकि इसी दिन तक 21333 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी थी। बुधवार को 14,900 ने करवाया टीकाकरण बुधवार के लिए जिले में पर्याप्त कोरोना वैक्सीन की लोगों नले डोज लगवाई। 14 हजार 900 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें 12250 ने कोविशील्ड और 2650 ने कोवैक्सीन लगवाई। कैंप में 430 ने करवाया टीकाकरण

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के वार्ड नंबर 15 स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर बोहड़ वाला में समाज सेवी संस्था एक नूर चैरिटेबल सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन नगर कौंसिल की उपाध्यक्ष पूनम कक्कड़ ने किया। इस दौरान 430 लोगों ने टीकाकरण करवाया। कैंप को सफल बनाने में सुरिदर सिंह सैनी सहित रमेश भाटिया, सुभाष शर्मा, रोहित, अभी, सुबोध कपिला, तेजिदर सोबती, चंद्र मोहन कक्कड़, सुभाष वासन, संजीव, वरियाम सिंह, सुशांत चोपड़ा, दक्ष कक्कड़, मुकेश गुप्ता, सन्नी कपूर, खुशी कपूर तथा पंडित मदन लाल आदि ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी