स्कूलों में एनसीसी इलेक्टिव विषय को मंजूरी

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत चल रहे एनसीसी संगठन ने विश्व विद्यालय व कालेज स्तर पर एनसीसी को एक चयनित विषय (इलेक्टिव विषय) बनाए जाने संबंधी भेजे प्रस्ताव को यूजीसी ने मंजूरी दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 03:29 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 03:29 PM (IST)
स्कूलों में एनसीसी इलेक्टिव विषय को मंजूरी
स्कूलों में एनसीसी इलेक्टिव विषय को मंजूरी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत चल रहे एनसीसी संगठन ने विश्व विद्यालय व कालेज स्तर पर एनसीसी को एक चयनित विषय (इलेक्टिव विषय) बनाए जाने संबंधी भेजे प्रस्ताव को यूजीसी ने मंजूरी दे दी है। रूपनगर के डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे एनसीसी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ डायरेक्टोरेट के पटियाला ग्रुप के कमांडिग अफसर ब्रिगेडियर रणबीर सिंह ने बताया कि एनसीसी के साथ जुड़े भारतीय सेना के उच्च अधिकारी भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर मान रहे हैं कि इसके मंजूर होने से विद्यार्थियों को दोहरा लाभ मिलना संभव हो सकेगा। एकता व अनुशासन के उद्देश्य को लेकर देश के स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों को एनसीसी में शामिल करने का मुख्य मकसद युवा पीढ़ी में देश भक्ति तथा अनुशासन की भावना पैदा करना है। उन्होंने बताया कि विश्व विद्यालय के सिलेबस में एनसीसी को शामिल करने के लिए तथा एनसीसी को इलेक्टिव विषय के रूप में स्वीकार करने के लिए डीजी एनसीसी ने विशेष प्रस्ताव यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) समक्ष पेश किया। इसके बाद यूजीसी ने नई शिक्षा नीति के आधार पर एनसीसी को इलेक्टिव विषय के रूप में लागू करने संबंधी देश के सारे विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले विद्यार्थियों को एनसीसी अपनी पढ़ाई के अलावा अलग से रखनी पड़ती थी , जिसके चलते हर विद्यार्थी को एनसीसी रखने का मौका नहीं मिल पाता था। अब हर विद्यार्थी बिना किसी बोझ एनसीसी को अपना सकेगा। भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए एनसीसी सबसे सरल मार्ग है । इलेक्टिव विषय लागू होने से अब ज्यादा विद्यार्थी सेना में शामिल होते हुए अपना भविष्य बना सकेंगे।

chat bot
आपका साथी