एनसीसी कैडेटों ने पराली न जलाने के बारे में किया जागरूक

एनसीसी दिवस पर शिवालिक स्कूल नया नंगल के एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:08 AM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने पराली न जलाने के बारे में किया जागरूक
एनसीसी कैडेटों ने पराली न जलाने के बारे में किया जागरूक

जागरण संवाददाता, नंगल

एनसीसी दिवस पर शनिवार को शिवालिक मॉडल सीसे स्कूल नया नंगल के एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कमाडिंग अधिकारी कैप्टन सर्वजीत सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों से आयोजित इस कार्यक्रम में कैडेटों ने एनसीसी इंचार्ज एवं प्रथम अधिकारी हरदीप कौर की देखरेख में संकल्प दोहराया कि सभी कैडेट आने वाले दिनों में जागरूकता कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे। इस दौरान पराली को न जलाने के बारे विशेष प्रयास जारी रखने का संकल्प भी कैडेटों ने लिया। एनसीसी इंचार्ज ने कैडेटों को बताया कि एनसीसी का गठन 16 अप्रैल 1948 को किया गया था। तब से हर वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को यह दिवस मनाया जाता है। विद्यालय के कैडेटों ने कई गांवों में घर-घर जाकर पराली को न जलाने से होने वाले दुष्परिणामों का संदेश लोगों को दिया। मैदा माजरा गाव के लोगों संतोष कुमारी, भजन सिंह, प्यारो देवी, जसविंदर सिंह व बबली आदि ने कहा कि ऐसी जागरूकता निश्चित रूप से अच्छे परिणाम लाएगी। इस दौरान बच्चों ने पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में पोस्टर भी बनाए।

chat bot
आपका साथी